ITBP Recruitment 2022: आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल की हो रही बहाली, डिटेल्स देखकर फटाफट करें अप्लाई

ITBP Recruitment 2022: योग्य उम्मीदवार इन रिक्त पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 11 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ITBP Recruitment 2022: भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 23 रिक्तियों को भरने का रखा गया है.

ITBP Recruitment 2022: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने हेड कांस्टेबल (Education and Stress Counsellor) 2022 के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले तक आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों के सुविधा के लिए विस्तृत अधिसूचना का पीडीएफ नीचे उपलब्ध कराया गया है. 

75 हजार युवाओं को मिलेगी बंपर नौकरी, प्रधानमंत्री ने किया ऐलान

ITBP Recruitment 2022: महत्वपूर्ण जानकारी 

भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 23 रिक्तियों को भरने का रखा गया है, जिनमें से 20 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 3 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. 

ITBP Recruitment 2022: कौन कर सकता है आवेदन

आयु सीमा: 11 नवंबर, 2022 तक उम्मीदवारों की उम्र 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

क्वालिफिकेशन: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या एक विषय के रूप में मनोविज्ञान के साथ समकक्ष या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ एजुकेशन या बैचलर ऑफ टीचिंग या समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए.

ITBP Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला और पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

यूपी पीसीएस में प्रतापगढ़ के अतुल सिंह ने किया टॉप, टॉप 10 में दो लड़कियां शामिल

ITBP Recruitment 2022: ऐसे भर सकेंगे फॉर्म 

  • आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं
  • अब 'NEW USER REGISTRATION' पर जाएं और पोर्टल पर पंजीकरण करें
  • क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें और वांछित पद के लिए आवेदन करें
  • फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और जमा करें
  • फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.

ITBP Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में चरण 1- पीईटी / पीएसटी, चरण 2- लिखित परीक्षा, चरण 3- दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा  शामिल है.

ITBP Head Constable Recruitment 2022 by NDTV on Scribd

Advertisement

Featured Video Of The Day
BPSC Protest को लेकर प्रशासन की पहल, धरना दे रहे अभ्यर्थियों के साथ नहीं दिखेंगे Teacher
Topics mentioned in this article