ISRO Recruitment 2022: इसरो में नौकरी का मौका, साइटिस्ट के लिए 19 दिसंबर तक करें Apply

ISRO Recruitment 2022: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां साइंटिस्ट/ इंजीनियर (Scientist/Engineer) के पदों पर की जाएंगी. इसरो ने इस भर्ती के लिए  योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ISRO Recruitment 2022: इसरो में नौकरी का मौका
नई दिल्ली:

ISRO Recruitment 2022: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां साइंटिस्ट/ इंजीनियर (Scientist/Engineer) के पदों पर की जाएंगी. इसरो ने इस भर्ती के लिए  योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इसरो रिक्रूटमेंट 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 नवंबर 2022 से शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 19 दिसंबर 2022 तक भरे जा सकते हैं. 

ISRO Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

इसरो ने इस भर्ती को लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, इसके मुताबिक इसरो के साइंटिस्ट/ इंजीनियरिंग पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. गेट-स्कोर वाले इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

ISRO Recruitment 2022: रिक्तियों का विवरण

इसरो में साइंटिस्ट/ इंजीनियरिंग के कुल 68 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां इलेक्टॉनिक्स, मेकेनिकल और कंप्यूटर साइंस ब्रांच में की जाएगी. 

FCI Manager Admit Card 2022: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने मैनेजर पद के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, Direct Link

ISRO Recruitment 2022: अधिकतम आयु 

इसरो की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

ISRO Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी 65 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो. कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में वैलिड गेट स्कोर होना चाहिए. 

Advertisement

IGNOU TEE December 2022: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन आज से शुरू, 6 लाख स्टूडेंट लेंगे भाग 

ISRO Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

इसरो में साइंटिस्ट/इंजीनियर की रिक्तियों का एक हिस्सा गेट स्कोर के आधार पर भरा जाएगा और शेष रिक्तियां को लिखित परीक्षा के आधार पर भरा जाएगा. 

Advertisement

ISRO Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

इसरो रिक्रूटमेंट 2022 के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड यानी डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा. 

IBPS Recruitment 2022: आईबीपीएस में वॉक-इन-इंटरव्यू से भरे जाएंगे प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के पद,  इंटरव्यू 14 दिसंबर को

Advertisement

ISRO Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - isro.gov.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर करियर पर क्लिक करें और "Advt.No.ISRO:ICRB:01(1)(EMC):2022 dated 29.11.2022 for recruitment to the post of Sci/Engr 'SC' on the basis of GATE Score” लिंक पर क्लिक कर दें.

3.इसके बाद ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिंक पर क्लिक करें.

4.अब फिर रजिस्टर करें, विवरण भरें और फीस का भुगतान करें.

5.अंत में फॉर्म सबमिट करें और उसका एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें.


 

Featured Video Of The Day
Ajmer News: दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका तो Police ने ऐसे दिया साथ | Latest | Rajasthan