इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेस्टिसाइड फार्मूलेशन टेक्नोलॉजी (Institute of Pesticide Formulation Technology - IPFT) ने साइंटिस्ट, हिंदी ट्रांसलेटर, टेक्निकल असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट और लेबोरेटरी अटेंडेंट के 7 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 29 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण: कुल पद 6
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित की गई है.
अन्य पदों से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दी गई विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
ऐसे करें आवेदन:
इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेस्टिसाइड फार्मूलेशन टेक्नोलॉजी (Institute of Pesticide Formulation Technology - IPFT) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी IPFT की वेबसाईट www.ipft.gov.in पर लॉग-इन कर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अच्छी तरह से भरकर 29 नवम्बर, 2016 तक अपना आवेदन इस पते पर भेज सकते हैं:
The Director
Institute of Pesticide Formulation Technology (IPFT)
Sector-20, Udyog Vihar
Opposite Ambience Mall
NH-8, Gurgaon – 122 016 (Haryana)
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.
पदों का विवरण: कुल पद 6
क्र.सं. | पद | रिक्तियां |
1 | साइंटिस्ट (बायोसाइंस) | 2 पद |
2 | साइंटिस्ट (पायलट प्लांट) | 1 पद |
3 | हिंदी ट्रांसलेटर | 1 पद |
4 | टेक्निकल असिस्टेंट | 1 पद |
5 | ऑफिस असिस्टेंट | 1 पद |
6 | लेबोरेटरी अटेंडेंट | 1 पद |
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित की गई है.
- साइंटिस्ट(बायोसाइंस): इस पद हेतु आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास कम से कम 65% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और इस क्षेत्र में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव या 55% अंकों के साथ पैथोलॉजी/एग्रीकल्चर/एंटोमोलॉजी/एग्रोनोमी में मास्टर की डिग्री होना आवश्यक है.
अन्य पदों से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दी गई विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
ऐसे करें आवेदन:
इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेस्टिसाइड फार्मूलेशन टेक्नोलॉजी (Institute of Pesticide Formulation Technology - IPFT) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी IPFT की वेबसाईट www.ipft.gov.in पर लॉग-इन कर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अच्छी तरह से भरकर 29 नवम्बर, 2016 तक अपना आवेदन इस पते पर भेज सकते हैं:
The Director
Institute of Pesticide Formulation Technology (IPFT)
Sector-20, Udyog Vihar
Opposite Ambience Mall
NH-8, Gurgaon – 122 016 (Haryana)
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं