IOCL JE Recruitment 2021: जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पद पर निकली वैकेंसी, जानें- कैसे भरना है फॉर्म

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में 16 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें से 9 खाली अनारक्षित कैटेगरी के लिए, 4 ओबीसी (NCL) के लिए, 2 अनुसूचित जाति के लिए और 1 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

IOCL JE Recruitment 2021: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (प्रोडक्शन) के पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य  उम्मीदवार 19 फरवरी, 2021 को या उससे पहले iocrefrecruit.in पर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लिखित भर्ती परीक्षा फरवरी 2021 के महीने में आयोजित होने की संभावना है.

16 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें से 9 खाली अनारक्षित कैटेगरी के लिए, 4 ओबीसी (NCL) के लिए, 2 अनुसूचित जाति के लिए और 1 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए है.

योग्यता

एक उम्मीदवार के पास केमिकल / रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.  या  किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से  (मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री या इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री) में या बी.एससी की डिग्री ली हो. बता दें,  सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंकों  और एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 45% अंक अनिवार्य है. ऑनलाइन आवेदनों को सफलतापूर्वक भरने के बाद एक प्रिंटआउट लेना न भूलें. इस प्रिंटआउट को उम्मीदवारों को नीचे दिए पते पर भेजना होगा.

पता: Dy. General Manager (HR), Barauni Refinery, P.O. Barauni Oil Refinery, Begusarai, Bihar – 851114

प्रिंटआउट के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स और पासपोर्ट साइड फोटो  लगाना न भूलें.

डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक

अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है. (यहां पढ़ें नोटिफिकेशन)

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द
Topics mentioned in this article