Join Indian Navy: भारतीय सेना हमेशा से युवाओं की पहली पसंद रही है. कल ही नहीं आज भी बड़ी संख्या में युवा सेना में जाना चाहते हैं. कुछ युवा आर्मी में तो कुछ एयर फोर्स में तो कुछ नेवी में जाना चाहते हैं. अगर आप भी भारतीय नौसेना में अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको बता दें कि पीसीएम यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय के साथ केवल इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन नहीं बल्कि नेवी में भी ऑफिसर बना जा सकता है.
SBI Recruitment 2024: एसबीआई ने मैनेजर के 50 पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन
बारहवीं की परीक्षा कर रहे या कर चुके उम्मीदवार टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत सेना में भर्ती होती है. पीसीएम के साथ 12वीं और जेईई परीक्षा में पास होना भी जरूरी है. भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिविर्सिटी से कम से कम 70 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय में 12वीं की परीक्षा पास की हो. इसके साथ ही उम्मीदवार ने जेईई मेन 2023 परीक्षा में भाग लिया हो. नेवी में ऑफिसर बनने के लिए एसएसबी यानी सेवा चयन बोर्ड द्वारा जेईई मेन 2023 रिजल्ट के आधार पर की जाएगी. उम्मीदवार का अविवाहित होना भी जरूरी है.
Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
कैसे बनते हैं अधिकारी
एसएसबी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाएगा. उम्मीदवारों को इंटरव्यू की जानकारी ई-मेल और एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी. फिर एसएसबी अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेगा, इसके बाद उम्मीदवारों का मेडिकल लिया जाएगा. मेडिकल परीक्षा में फिट रहे उम्मीदवारों को पुलिस वेरिफिकेशन व डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
Railway Bharti 2024: रेलवे ने टेक्निशियन के 9000 पदों के लिए जारी किया नोटिस, इस तरह होगा चयन