Indian Navy Admit Card 2023: अग्निवीर एसएसआर और एमआर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी  

Indian Navy Agniveer Admit Card 2023: इंडियन नेवी ने एसएसआर अग्निवीर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन बच्चों ने अग्निवीर योजना के तहत भारतीय नौसेना में अप्लाई किया है, वे ऑफिशियल साइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Indian Navy Admit Card 2023: अग्निवीर एसएसआर और एमआर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी  
नई दिल्ली:

Indian Navy Agniveer Admit Card 2023: भारतीय नौसेना ने इंडियन नेवी एसएसआर अग्निवीर एडमिट कार्ड 2023 जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने अग्निवीर योजना के तहत इंडियन नेवी में अप्लाई किया है, वे अग्निवीर एडमिट कार्ड ज्वाइन इंडियन नेवी की ऑफिशियल साइट joinindiannavy.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आईएनईटी सीबीटी परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र का पता परीक्षा शुरू होने से 72 घंटे पहले जारी करेगा. भारतीय नौसेना भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1465 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 02/2023 बैच के लिए अग्निवीर (एसएसआर) के लिए 1365 रिक्तियां और अग्निवीर (एमआर) के लिए 100 रिक्तियां हैं. 

RSMSSB AFO 2021 Result: सहायक अग्निशमन अधिकारी भर्ती का फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

इंडियन नेवी में एसएसआर और एमआर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 8 से 11 जुलाई, 2023 तक किया जाएगा. परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड का होना जरूरी है. 

अग्निवीर एसएसआर लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में ली जाएगी. यह परीक्षा बाईलिंग्वल होगी. इसमें क्यूश्चन पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में होंगे. परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा. 

Advertisement

UKPSC ESE 2021: यूकेपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 29 जुलाई को होंगे जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड 

Advertisement

वहीं अग्निवीर (एमआर) लिखित परीक्षा के क्यूश्चन पेपर बाईलिंग्वल होंगे. क्यूश्चन पेपर में दो भाग होंगे. पहले भाग में उम्मीदवारों से साइंस और मैथ के प्रश्न पूचे जाएंगे, वहीं दूसरा भाग जनरल अवेयरनेस का होगा. यह परीक्षा 30 मिनट की होगी. 

Advertisement

IBPS Clerk Registration 2023: बैंक में 4000 से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें Apply

Advertisement

इंडियन नेवी अग्निवीर एमआर और एसएसआर एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download Indian Navy Agniveer SSR & MR 02/2023 Admit Card

  • सबसे पहले उम्मीदवार इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर Agniveer MR, SSR 02/2023 लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब लॉगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट कर दें. 
  • एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
     
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence की जांच के लिए 9 सदस्यीय SIT गठित | Mamata Banerjee | Waqf | Mithun Chakraborty