Indian Coast Guard Recruitment: इंडियन कोस्ट गार्ड ने निकाली हैं 322 पदों पर भर्तियां, ये है आवेदन प्रक्रिया

Indian Coast Guard Recruitment:  इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से 322 पदों पर भर्ती निकालने से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2022 है
नई दिल्ली:

Indian Coast Guard Recruitment: इंडियन कोस्ट गार्ड (indian coast guard recruitment 2022 ) के साथ जुड़कर काम करने का सुनहरा मौका है. इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से 322 पदों पर भर्ती निकालने से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक (जनरल ड्यूटी), नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच), यांत्रिक (मैकेनिकल), यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल)और यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) के पदों पर भर्ती की जानी है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें.

निकाले गए पदों के बारे में जानकारी -

नाविक (जनरल ड्यूटी)- 260 पद

नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) - 35 पद

यांत्रिक (मैकेनिकल) - 13 पद

यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल) - 9 पद

यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 5 पद 

कैसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए joinindiancoastguard.gov.in लिंक पर जाएं. यहां पर 4 जनवरी को आवेदन करने का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. इस लिंक को खोलकर पूछी गई जानकारी भर दें और फॉर्म को जमा कर दें. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2022 तक की है.

ये भी पढ़ें- 'परीक्षा पे चर्चा 2022' का रजिस्ट्रेशन कल से होगा शुरू, छात्रों को मिलेगा PM से जुड़ने का मौका

Advertisement

इस तरह से होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. जो उम्मीदवार रिटन एग्जाम और फिजिकल फिटनेस टेस्ट को पास करेंगे. उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और सब सही पाए जाने पर चयन किया जाएगा.

Advertisement

आयु सीमा

​नविक (जीडी) और यांत्रिक के लिए वो उम्मीदवार आवदेन कर सकते हैं. जिनका जन्म 1 अगस्त 2000 से 31 जुलाई 2004 के बीच हुआ हो. जबकि नविक (डीबी) के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जिनका जन्म 1 अक्टूबर 2000 से 30 सितंबर 2004 के बीच हुआ हो.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ranya Rao Bail: रान्या राव को जमानत नहीं! Kannada Actress पर क्या बोला Court? | Gold Smuggling