Indian Army Bharti Rally 2022: इस शहर में होने वाली है इंडियन आर्मी भर्ती रैली, लास्ट डेट से पहले भर दे फॉर्म

Indian Army Recruitment Rally 2022: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के उम्मीदवारों के लिए इंडियन आर्मी भर्ती रैली का आयोजन होने जा रहा है. इच्छुक उम्मीदवार 2 नवंबर तक joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Indian Army Bharti Rally 2022: इंडियन आर्मी भर्ती रैली में भाग लेने के लिए आवेदन करने से पहले नीचे उपलब्ध ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें.

Indian Army Recruitment Rally 2022: भारतीय सेना में शामिल होने की इच्छा रखने वाले 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकर का सुनहरा मौका. भारतीय सेना में सोलजर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट और नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी भर्ती के लिए रैली का आयोजन 10 से 24 दिसंबर के बीच आयोजन किया जाना है, जिसके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर joinindianarmy.nic.in पर जाकर 2 नवंबर तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. इंडियन आर्मी भर्ती रैली में भाग लेने के लिए आवेदन करने से पहले नीचे उपलब्ध ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें. 

UP Police Result 2022: SI और ASI की मेरिट सूची जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और 6 माह से कम नहीं होना चाहिए और अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु में छूट की डिटेल में जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है. 

कौन कर सकेगा आवेदन 

  • उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. 
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी और इंग्लिश विषयों के साथ 12वीं (10+2) परीक्षा 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की हो और सभी विषयों में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक हो. 

Indian Army Bharti Rally 2022: नोटिफिकेशन देखें

कब और कहां होगा रैली का आयोजन

इंडियन आर्मी भर्ती रैली का आयोजन 10 से 24 दिसंबर के बीच किया जाएगा. सोलजर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट और नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी भर्ती  रैली का आयोजन किया जा रहा है. भर्ती रैली का आयोजन उत्तर प्रदेश डोगरा रेजिमेंटल सेंटर, अयोध्या में किया जाएगा. रैली में भाग लेने के लिए उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में 15 अक्टूबर से डाउनलोड कर पाएंगे. 

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी