Agniveer Result 2025 OUT: इंडियन आर्मी अग्निवीर का CEE रिजल्ट हुआ जारी, इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर देखें रिजल्ट

अग्निवीर सीईई लिखित परीक्षा 2025 में सफल अभ्यार्थियों को अब अगले चरण की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. जिसमें Physical Fitness Test, Medical test और Document Verification किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारतीय सेना अग्निवीर रिजल्ट 2025 आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर देख सकते हैं.

Agniveer CEE Result 2025 : आज इंडियन आर्मी ने अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है. आपको बता दें कि यह लिखित परीक्षा 10 जुलाई को आयोजित की गई थी. अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा 13 भाषाओं में हुई थी, जिसमें, अंग्रेजी, हिन्दी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया शामिल है. इस परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे, वे अब joinindianarmy.nic.in लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

फीस के लिए नहीं थे पैसे...डिलीवरी बॉय बना अफसर, जानिए JPSC पास करने वाले राजेश की कहानी..

अग्निवीर सीईई रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें

भारतीय सेना अग्निवीर रिजल्ट 2025 आप आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

- पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर, 'Agniveer Result' लिंक पर क्लिक करिए.
- अब आप अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करिए.
- इसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा.
- अब आप रिजल्ट का पीडीएफ अपने फोन या कंप्यूटर में सेव कर लीजिए या फिर भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लीजिए. 

बता दें कि अग्निवीर सीईई लिखित परीक्षा 2025 में सफल अभ्यार्थियों को अब अगले चरण की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. जिसमें Physical Fitness Test, Medical test और Document Verification किया जाएगा.

किन पदों पर होगी भर्ती 

इस भर्ती के अंतर्गत जनरल ड्यूटी (जीडी), टेक्निकल, क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक और महिला सैन्य पुलिस, हवलदार एजुकेशन, हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर, जेसीओ कैटरिंग और जेसीओ धार्मिक शिक्षक जैसे पदों पर भी भर्ती की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Indigo Flight उड़ने में हुई देरी तो यात्रियों ने किया हंगामा, वीडियो आया सामने | Breaking News
Topics mentioned in this article