अमेरिका में मौजूद भारतीय राजदूत को क्या डॉलर में मिलती है सैलरी? जान लीजिए जवाब

क्या आप जानते हैं कि एंबेसडर यानी राजदूतों की सैलरी उनके देश की गवर्नमेंट तय करती है, न कि वे जिस देश में उनकी पोस्टिंग हैं. उन्हें सैलरी के अलावा कई तरह के अलाउंस दिए हैं. इस आर्टिकल में जानिए भारतीय राजदूत को USA में किस करेंसी में सैलरी मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

Indian Ambassador USA Salary: क्या आप जानते हैं कि भारत के विदेश मंत्रालय के ऑफिसर, जो अमेरिका जैसे बड़े देशों में राजदूत के पद पर तैनात होते हैं, उन्हें सैलरी डॉलर, रुपए या किसी अन्य करेंसी में मिलती है. क्या यह सैलरी सिर्फ बेसिक पे होती है या इसके साथ ही अलाउंस और फायदे भी जुड़े होते हैं. इस आर्टिकल में हम डिटेल्स में जानेंगे राजदूत कौन होते हैं और उनका काम क्या है, अमेरिका (US) में तैनात भारतीय राजदूत को कितनी और किस करेंसी में सैलरी मिलती है, उनके भत्ते-सुरक्षा और अन्य सुविधाएं क्या-क्या मिलती हैं...

राजदूत कौन होता है और उनका क्या काम होता है

राजदूत वह अधिकारी होता है जिसे किसी देश का सरकार अपने विदेश मंत्रालय के माध्यम से दूसरे देश में अपना प्रतिनिधि नियुक्त करती है. उनका काम दो देशों के बीच संबंध बनाना और मजबूत करना, भारत का प्रतिनिधित्व करना, वहां रहने वाले भारतीयों की मदद करना, जैसे पासपोर्ट, वीजा या किसी इमरजेंसी में मदद, व्यापार और निवेश बढ़ाना होता है. सिंपल शब्दों में कहें तो राजदूत वह व्यक्ति है जो विदेश में भारत की 'आवाज और चेहरा' बनकर काम करता है.

क्या अमेरिका में भारतीय राजदूत को डॉलर में सैलरी मिलती है

इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) के अधिकारी राजदूत के पद पर नियुक्त होते हैं. राजदूतों की सैलरी उनके देश की सरकार तय करती है, न कि जिस देश में वे तैनात हैं. जैसे, भारत में तैनात अमेरिकी राजदूत को डॉलर में सैलरी मिलती है, जबकि भारत के राजदूत को भारतीय रुपए में सैलरी मिलती है. राजदूतों की सैलरी विदेश मंत्रालय और संबंधित दूतावास के माध्यम से होता है. यह उनके देश की वित्तीय नीतियों, कूटनीतिक स्थिति और तय वेतनमान के हिसाब से तय होता है.

क्या अमेरिका में भारतीय राजदूत को अलाउंस भी मिलता है

अमेरिका में तैनात राजदूतों को सिर्फ बेसिक सैलरी (Ambassador Salary) ही नहीं, बल्कि कई भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं. उन्हें हाउस रेंट अलाउंस (HRA), उनके और फैमिली के लिए मेडिकल और हेल्थकेयर भत्ता, गाड़ी या ड्राइवर की सुविधा, परिवार में बच्चे हैं तो उनकी पढ़ाई-लिखाई के लिए भत्ता और लॉजिस्टिक सपोर्ट यानी सरकारी निवास, सुरक्षा और प्रशासनिक सहायता दी जाती है.

ये भी पढ़ें-UP PET Admit Card 2025: यूपी पीईटी की परीक्षा के लिए आज जारी हो सकता है एडमिट कार्ड, इस डाउनलोड लिंक को करें सेव

Featured Video Of The Day
Putin के साथ वार्ता में PM Modi ने बताया क्यों खास है यह दोस्ती 'भारत-रूस मुश्किल में भी एक साथ'...