India Post GDS Recruitment 2026 : भारतीय डाक विभाग (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर बड़ी भर्ती का ऐलान किया है. इस बार पदों की संख्या इतनी ज्यादा है कि देशभर के युवाओं में खुशी की लहर है. विभाग लगभग 28,000 से भी ज्यादा पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रहा है.
यह भी पढ़ें-UP Police Bharti: फॉर्म भरने में हो गई है गलती? सुधारने के लिए बोर्ड ने दिया सिर्फ एक मौका, नोट कर लें तारीख
आज से ही करें आवेदन
डाक विभाग ने इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की खिड़की आज, 31 जनवरी 2026 से खोल दी है. अगर आप इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपके पास 14 फरवरी 2026 तक का समय है.
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरते समय अपनी फोटो, सिग्नेचर और 10वीं की मार्कशीट तैयार रखें. याद रखें, आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे.
पढ़ाई और उम्र क्या होगी
इस नौकरी की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए बहुत ज्यादा पढ़ाई-लिखाई की जरूरत नहीं है.
योग्यताअगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की है, तो आप आवेदन कर सकते हैं. बस शर्त यह है कि आपने 10वीं में गणित और अंग्रेजी विषय पढ़े हों. इसके साथ ही आपको अपने इलाके की स्थानीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए.
उम्र सीमाउम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. उम्र की गिनती 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी. इसके अलावा, आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट भी दी जाएगी.
आवेदन फीस और सुधार का मौका
फॉर्म भरने के लिए सामान्य (General) और ओबीसी (OBC) वर्ग के पुरुषों को मात्र 100 रुपये की फीस देनी होगी. वहीं, सभी वर्ग की महिलाओं, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह फॉर्म एकदम फ्री है. अगर फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है, तो उसे सुधारने के लिए विभाग 18 और 19 फरवरी 2026 को सुधार (Correction) विंडो भी खोलेगा.
बिना परीक्षा कैसे होगा सिलेक्शन?
इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा. आपका सिलेक्शन पूरी तरह से मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. यह मेरिट लिस्ट आपकी 10वीं क्लास में आए नंबरों को देखकर बनाई जाएगी. जिसके ज्यादा नंबर, उसके सिलेक्शन के चांस उतने ही ज्यादा. मेरिट में नाम आने के बाद आपके दस्तावेजों की जांच (Document Verification) होगी और फिर आपको फाइनल जॉइनिंग मिल जाएगी.