IIT Delhi Recruitment 2023: आईआईटी दिल्ली ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकाली भर्ती, सैलरी 1 लाख से अधिक

IIT Delhi Recruitment 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. संस्थान ने इस भर्ती के लिए पीएचडी डिग्री धारकों (PhD degree) से आवेदन मांगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IIT Delhi Recruitment 2023: आईआईटी दिल्ली ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

IIT Delhi Recruitment 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. संस्थान ने इस भर्ती के लिए पीएचडी डिग्री धारकों (PhD degree holders) से आवेदन मांगे हैं. ये भर्तियां संस्थान के विभिन्न एकेडमिक यूनिट के लिए की जाएगी. आईआईटी दिल्ली भर्ती 2023 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पद पर उम्मीदवारों को हर महीने 1 लाख रुपये से अधिक की सैलरी मिलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट  https://ecampus.iitd.ac.in/IITDFR0/login पर जाएं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि नहीं है. 

IIT Ropar Recruitment 2023: आईआईटी रोपण में जूनियर असिस्टेंट सहित कई पदों पर नौकरियां

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष और महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 38 वर्ष है. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट प्राप्त है. 

Advertisement

NVS Class 6 Admissions 2023: नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में एडमिशन के लिए अब इस डेट तक कर सकते हैं Apply 

Advertisement

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी या समकक्ष ग्रेड के साथ मास्टर डिग्री और पीएचडी डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कम से कम तीन साल का टीचिंग/रिसर्च/प्रोफेशनल एक्सपीरियंस होना चाहिए. 

Advertisement

सैलरी मिलेगी

आईआईटी दिल्ली भर्ती 2023 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रति माह 1,67, 400 रुपये सैलरी मिलेगी. पे लेवल 12 में सहायक प्रोफेसर के रूप में 3 साल की सेवा पूरी करने के बाद, उम्मीदवारों को पे लेवल 13A1 (131400 रुपये से 204700 रुपये)

Advertisement

IBPS PO Interview: आईबीपीएस पीओ के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर ibps.in पर जारी, Direct Link से डाउनलोड करें 

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें. फिर ऑनलाइन जमा किए फॉर्म की एक प्रति निकाल कर डाक से तय पते पर भेजें. 

यहां भेजें आवेदन 

फैकल्टी रिक्रूटमेंट सेल (ई-I), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली, हौज खास, नई दिल्ली -110016 

यहां संपर्क करें

फोनः 011-2654-8733

ई-मेलः fac_recruit@admin.iitd.ac.in
 

Featured Video Of The Day
News Media को मिलेगा सही मुआवजा! Ashwini Vaishnaw ने कहा- खुद की जेब भरने में लगीं टेक कंपनियां