IGNOU Recruitment 2023: इग्नू ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई 

IGNOU Recruitment 2023: इग्नू द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 31 दिसंबर को जारी किया था. अब इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IGNOU Recruitment 2023: इग्नू ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई
नई दिल्ली:

IGNOU Recruitment 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 31 दिसंबर को जारी किया था. नोटिफिकेशन के मुताबिक इग्नू में असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के कुल 60 पदों को भरा जाना है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी को समाप्त हो रही थी, जिसे विश्वविद्यालय ने 7 फरवरी 2023 के लिए बढ़ा दिया है. अब योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इग्नू भर्ती 2023 के लिए 7 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर डाक से फॉर्म को भेजने की अंतिम तिथि भी विश्वविद्यालय ने बढ़ा दी है. अब फॉर्म 15 फरवरी तक जमा हो सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार इग्नू भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट 
https://cuignourec.samarth.edu.in पर जाएं.

शैक्षणिक योग्यता

इग्नू प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्तियां करेगा. ये भर्तियां विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूल ऑफ स्टडीज में की जाएगी. ऐसे में योग्यताएं भी अलग-अलग हैं. सीए, बैचलर डिग्री, पीजीडीएम, एमएड, एमए, एमफिल, एमएससी, एमबीबीएस, एमडी, एमएस, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी डिग्री या नेट, स्लेट में उत्तीर्ण उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

AIBE 17 Admit Card 2023: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन का एडमिट कार्ड जल्द, लेटेस्ट अपडेट और Direct Link जानें 

Advertisement

15 फरवरी तक भेजें

इग्नू की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आवेदन करना होगा. ऑनलाइन फॉर्म अब 7 फरवरी तक भरे जाएंगे. जबकि ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट निकाल कर उसे अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ 15 फरवरी 2023 तक भेजना होगा. फॉर्म को रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से भेजना होगा.

Advertisement

UPPCL एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट परीक्षा का रिजल्ट आउट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Advertisement

यहां भेजें आवेदन फॉर्म

डायरेक्टर, एकेडमिक कोऑर्डिनेशन डिवीजन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली-1100681

ICAI CA Foundation Result 2022: दिसंबर सत्र के लिए सीए फाउंडेशन रिजल्ट, icai.org से करें चेक

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 31 दिसंबर 2022 से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 7 फरवरी 2023 तक

ऑनलाइन जमा हुए फॉर्म का प्रिंट आउट भेजने की अंतिम तिथिः 15 फरवरी 2023


 

Featured Video Of The Day
Fake Protein Powder: पता कीजिए, आपका प्रोटीन पाउडर नकली तो नहीं | Uttar Pradesh News
Topics mentioned in this article