How to Become a Teacher in Dubai : अगर आप एक टीचर हैं और दुबई में काम करने का सपना देख रहे हैं, तो यह वीडियो आप ही के लिए है. दुबई में टीचिंग एक सम्मानजनक और बहुत ही फायदेमंद करियर ऑप्शन है. लेकिन इसके लिए कुछ खास एजुकेशनल क्वालीफिकेश और सर्टिफिकेट्स लेने होते हैं, तो चलिए जान लेते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया आखिर क्या है...
UAE के एक सरकारी पोर्टल पर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक यूएई के किसी स्कूल में टीचर बनने के लिए सबसे जरूरी है ग्रेजुएशन की डिग्री या फिर उससे जुड़ी किसी फील्ड में 4 साल की कोई कॉलेज डिग्र हो. इसके साथ ही एक एग्जाम कराया जाता है जिसे पास करना जरूरी होता है. जैसे कि TESOL यानि कि (Teaching English to Speakers of Other Languages) या फिर TEFL यानि कि (Teaching English as a Foreign Language) या इसके अलावा PGCE यानि कि (Postgraduate Certificate in Education).
इसके साथ-साथ आपको अपनी डिग्री और सर्टिफिकेट्स को UAE सरकार से अटेस्ट करवाना होगा. इसके अलावा क्रिमिनल क्लीयरेंस रिकॉर्ड और यूएई से एक मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट की भी जरूरत होती है. ये तो हो गई डिग्री और सर्टिफिकेशन की बात, अब बात करते हैं इसकी सिलेक्शन प्रोसेस की.
दुबई में स्कूल टीचर बनने के लिए आपको जिस भी स्कूल या इंस्टीट्यूट में में अप्लाई करना चाहें उसकी वेबसाइट पर जाएं और अप्लाई करें. फिर अपनी डिग्री और सर्टिफिकेट अटेस्ट कराएं..फिर स्कूल रिटन टेस्ट, डेमो क्लास और इंटरव्यू के बेस पर आपको सिलेक्ट करेगा.
वहीं यूएई में टीचर बनने के लिए एक और चीज जो बहुत जरूरी है वो है Education Professional Licence. यह लाइसेंस आपको को कानूनी रूप से बतौर टीचर काम करने की परमिशन देता है.अब आप सोचेंगे कि आखिर ये लाइसेंस कैसे हासिल करें तो ये भी आपको समझा देते हैं..इसके लिए एक टीचिंग लाइसेंस टेस्ट देना होता है जिसे Emirates Standardized Test for Teachers - EST कहते हैं, इसे पास करना जरूरी होता है..लाइसेंस मिलने के बाद ही आप यहां टीचर बन सकते हैं..लेकिन अगर कोई ये टेस्ट पास नहीं कर पाता है तो उसे स्पेशल ट्रेनिंग कोर्स कराया जाता है. इस लाइसेंस का उद्देश्य यही है कि शिक्षकों के पास शिक्षा देने की बेहतर काबिलियत हो.
अब इसके सबसे इंपॉर्टेंट फैक्टर की बात करते हैं जो है सैलरी. ये सारी बातें सुनते समय आपके मन में जो एक सवाल चल रहा होगा वो ये है कि आखिर इतना कुछ करने के बाद इन टीचर्स को सैलरी कितनी मिलती होगी. तो ये सैलरी टीचर के एक्सपीरियंस और स्कूल पर निर्भर करती है.
प्राइमरी टीचर्स: AED 6,000 (करीब 1 लाख 40 हजार रुपये) से लेकर AED 12,000 (करीब 2 लाख 80 हजार रुपये) प्रति माह.
सेकेंडरी टीचर्स: AED 8,000 (करीब 1 लाख 86 हजार रुपये) से लेकर AED 15,000 (करीब 3 लाख 50 हजार रुपये) प्रति माह.
इंटरनेशनल स्कूल्स (IB/CBSE): AED 10,000 (करीब 2 लाख 33 हजार रुपये) से लेकर AED 25,000 (करीब 6 लाख रुपये) प्रति माह.
DSSSB ने निकाली भर्ती, PGT शिक्षक के 432 पद, लाखों में होगी सैलरी, 30 साल वाले योग्य
बस इतना ही नहीं इसके अलावा टीचर्स को रहने की सुविधा, हेल्थ इंश्योरेंस, और टैक्स फ्री इनकम जैसे फायदे भी मिलते हैं. तो अगर आप भी पढ़े लिखे हैं और टीचर बनना चाहते हैं तो आपके लिए एक यह सही मौका है! अप्लाई करें, सही डॉक्यूमेंट्स तैयार करें, और दुबई में अपने करियर की नई शुरुआत करें. बड़े सपने देखें और थोड़ी मेहनत के साथ उन्हें हकीकत में बदल दें.