IDBI medical officer recruitment 2021: हर घंटे 1000 रुपये कमाने का मौका, जानें- कैसे करना है आवेदन

अगर आप हर घंटे 1000 रुपये कमाना चाहते हैं तो IDBI में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर करें आवेदन. यहां पढ़ें डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

IDBI medical officer recruitment 2021: IDBI बैंक ने मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.  जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जा सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 23  पदों पर चयन किया जाएगा.

उम्मीदवार 24 फरवरी, शाम 4 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें, उम्मीदवार का चयन कॉन्ट्रैक्ट एक्चुअल पार्ट टाइम बेसिस (contractual part-time basis) पर होगा. ये कॉन्ट्रैक्ट तीन साल का होगा, जिसकी आधिकारिक सूचना के अनुसार हर साल समीक्षा की जाएगी. उम्मीदवारों द्वारा भेजे गए आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और चयनित आवेदनों को सीधे इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा.

IDBI Bank Recruitment 2021:  यहां जानें- भर्ती की डिटेल्स
SC: 03 पद
ST: 01 पद
OBC: 06 पद
EWS: 02 पद
UR: 11 पद

उम्र सीमा

मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र 24 फरवरी 2021 तक 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. (आधिकारिक नोटिस के अनुसार
 

योग्यता

आवेदकों को चिकित्सा की एलोपैथिक प्रणाली में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अनुमोदित एक मान्यता प्राप्त कॉलेज से MD / MBBS होना चाहिए. आवेदक को कम से कम पांच साल का कार्यानुभव भी होना चाहिए, तीन साल के कार्य अनुभव के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं.

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को प्रति घंटे 1,000 रुपये मिलेंगे. इसके अतिरिक्त, प्रति माह 1,000 रुपये का कंपाउंडिंग फीसल और 2,000 रुपये प्रति माह कन्वेंस अलाउंस दिया जाएगा.

Advertisement

इस बीच, IDBI ने हाल ही में IT विशेषज्ञों के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दी है.  इस श्रेणी में चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 40 रुपये से 45 लाख रुपये मिलेंगे. प्रारंभिक परीक्षा की तारीख, एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे.