IBPS RRB Result 2022: ibps.in पर जारी हुई प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट, डायरेक्ट लिंक से चेक करें

IBPS RRB Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2022 का प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दिया है. प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट ऑफिसर असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल I, II और III पदों के लिए जारी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IBPS RRB Result 2022: ibps.in पर जारी हुई प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट
नई दिल्ली:

IBPS RRB Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2022 का प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दिया है. प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट (IBPS RRB Result 2022 provisional allotment list ) ऑफिसर असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल I, II और III पदों के लिए जारी की गई है. आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा दे चुके उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से प्रोविजनल लिस्ट चेक कर सकते हैं. आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2022 (IBPS RRB Exam 2022) का प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट चेक करने के लिए  उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा. 

IBPS RRB Result 2022: इस लिंक से चेक करें

आईबीपीएस आरआरबी रिजल्ट 2022  प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर 1 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक उपलब्ध रहेगी. उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से इस लिस्ट को चेक कर सकते हैं. 

CBSE Board Exam 2023 को लेकर आया बड़ा अपडेट, कक्षा 12वीं की डेटशीट में हुआ बदलाव, नई टाइमटेबल देखें

जिन उम्मीदवारों को अनंतिम रूप से आवंटित नहीं किया गया है या आरक्षित सूची में नहीं हैं, उन्हें सीआरपी आरआरबी-इलेवन के तहत किसी भी आगे की प्रक्रिया के लिए विचार नहीं किया जाएगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से  देख सकते हैं.

NEET SS Counselling 2022: नीट एसएस काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग का आखिरी मौका आज

इस बीच एसएससी ने साल 2023-24 का एग्जाम कैलेंडर भी लांच कर दिया है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने नये साल की संभावित परीक्षा तारीखें जारी कर दी हैं.

Advertisement

IGNOU Re-Registration 2022: इग्नू ने बढ़ाई जनवरी सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख, 15 जनवरी तक करें अप्लाई 

IBPS RRB Result 2022: प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट कैसे चेक करें

1.सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

2.होम पेज पर उपलब्ध आईबीपीएस आरआरबी रिजल्ट 2022 प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट पर क्लिक करें.

3.अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.ऐसा करने के साथ ही आपका IBPS RRB Result स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5.अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

6.अब आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Donald Trump की Oath के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio से मिले S Jaishankar | America | QUAD