IBPS RRB Recruitment 2023: आईबीपीएस पीओ और क्लर्क पदों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ी, आईबीपीएस लेटेस्ट अपडेट

IBPS RRB Recruitment 2023: आईबीपीएस ने ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल के 9000 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जून अंत तक भरे जा सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IBPS RRB Recruitment 2023: आईबीपीएस पीओ और क्लर्क पदों के लिए आवेदन की बढ़ गई तिथि
नई दिल्ली:

IBPS RRB Recruitment 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन ने आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 रजिस्ट्रेशन की तिथि को बढ़ दिया है. अब आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 28 जून तक भरे जाएंगे. आईबीपीएस ये भर्तियां क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) के ऑफिसर स्केल 1 या प्रोबेशनरी ऑफिसर, स्केल 2 और स्केल 3 (ग्रुप ए ) और ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपर्पज या क्लर्क(ग्रुप बी ) पदों के लिए की जानी है. उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिस की बात करें तो आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 के लिए वेबसाइट लिंक और पेमेंट विंडो 28 जून तक खुली रहेगी. 

IBPS RRB 2023 नोटिफिकेशन PDF 
IBPS RRB 2023 ऑफिस असिस्टेंट आवेदन लिंक
IBPS RRB 2023 ऑफिसर स्केल 1 आवेदन लिंक
IBPS RRB 2023 ऑफिसर स्केल 2 और 3 आवेदन लिंक

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन देश भर के विभिन्न ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल (1,2,3) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आईबीपीएस सीआरपी-XII (IBPS CRP-RRB-XII) परीक्षा का आयोजन करेगा.  

Advertisement

IBPS RRB Recruitment 2023: आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज

850 रुपये आवेदन शुल्क

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है. वहीं जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

Advertisement

UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस में 52,699 से अधिक कांस्टेबल के पदों पर सीधी भर्ती, जुलाई में आ सकता है नोटिफिकेशन

Advertisement

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. ऑफिसर स्केल 1 के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 वर्ष और ऑफिसर स्केल 2, 3 के लिए 40 वर्ष है. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी. 

Advertisement

RBI Recruitment 2023: रिजर्व बैंक ने निकाली भर्ती, कंसल्टेंट, सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट और एनालिस्ट के 66 पदों पर मौका, आज ही करें आवेदन 

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for IBPS RRB Recruitment 2023

  • आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ऑफिसर स्केल, I, II और ऑफिस असिस्टेंट पद लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें.
  • एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


 

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: Sudhanshu Trivedi के निशाने पर कौन है?
Topics mentioned in this article