IBPS Specialist Officer Recruitment 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जो लोग बैंक में काम करने का सपना देखते हैं वो इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की तारीख जल्द ही खत्म होने वाली है. स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर 2021 की है. इसके बाद आवेदन पत्र जमा नहीं हो सकेंगे. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से कुल 1828 पदों पर भर्तियां की जानी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए वो लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है. वहीं जिन पदों पर भर्ती की जानी है उनकी जानकारी इस प्रकार है-
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
आईटी ऑफिसर- 220 पद
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर- 884 पद
राजभाषा अधिकारी- 84 पद
लॉ ऑफिसर- 44 पद
एचआर ऑफिसर- 61 पद
मार्केटिंग ऑफिसर- 535 पद
इस तरह से करें अप्लाई
IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर (IBPS Specialist Officer Recruitment 2021) के पदों के लिए जो लोग आवेदन करना चाहते हैं. उन्हें https://ibps.in/ लिंक पर जाना होगा. यहां पर करियर के पेज में अधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा.
आवेदन करने से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 3 नवंबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 23 नवंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 23 नवंबर 2021
प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख- 26 दिसंबर 2021
मेंस परीक्षा की तारीख- 30 जनवरी 2022
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपये का भुगतान आवेदन शुल्क के तौर पर करना होगा. जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क राशि 175 रुपये रखी गई है. आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन ही जमा किया जाएगा. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए ये राशि आप भर सकते हैं. बिना आवेदन शुल्क के जमा करवाए गए फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा.