IBPS PO Mains Score Card 2022: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने प्रोबेशनरी अधिकारी / प्रबंधन ट्रेनी परीक्षा के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों द्वारा आईबीपीएस पीओ मेन्स 2022 परीक्षा (IBPS PO Mains 2022) दी गई है, वो आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोर कार्ड 2022 को डाउनलोड करने के लिए 24 फरवरी 2022 तक का समय दिया गया है. 24 फरवरी 2022 के बाद आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोर कार्ड का लिंक बंद कर दिया जाएगा. इसलिए जिन उम्मीदवारों को अपना आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोर कार्ड डाउनलोड करना है. वो 16 से 24 फरवरी 2022 तक इसे डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें- IBPS Calendar 2022-23: आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर जारी, जानें इस साल कब होगा PO, Clerk, SO का एग्जाम
इस तरह से डाउनलोड करें स्कोर कार्ड
आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोर कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट यानी ibps.in पर जाएं.
यहां पर अधिसूचना लिंक दिया गया होगा. इस लिंक पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा. जहां पर 'आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोर कार्ड 2022' लिखा हुआ होगा. इस लिंक को खोल लें. फिर अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि, कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोर कार्ड 2022 डाउनलोड करें पर क्लिक करके इस हासिल कर लें.
आईबीपीएस पीओ मेन्स 2022 परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी 2022 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. वहीं इस परीक्षा के नतीजे 10 फरवरी 2022 को घोषित किए गए थे. परीक्षा कुल 200 अंकों की थी और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे गए थे. वहीं 25 अंकों का डिस्क्रिप्टिव टेस्ट भी था. परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे 30 मिनट की थी. वहीं इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के इंटरव्यू लेटर भी जारी कर दिए गए हैं. जिन भी उम्मीदवारों ने पीओ मेन्स परीक्षा को पास किया है. वो IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट से इंटरव्यू का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. आईबीपीएस की वेबसाइट से पीओ भर्ती 2021 इंटरव्यू (IBPS PO Interview) के एडमिट कार्ड 3 मार्च 2022 तक डाउनलोड किए जा सकते हैं.