IBPS ने साल 2025 की भर्ती परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर किया जारी, आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को 

IBPS Exam Calendar 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सोनल सिलेक्शन ने साल 2025 की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक इस साल आईबीपीएस आरआरबी 2025 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IBPS ने साल 2025 की भर्ती परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर किया जारी
नई दिल्ली:

IBPS Exam Calendar 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने साल 2025 में आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए अपना वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इस टेंटिटेव कैलेंडर में आरआरबी और पीएसबी (2025-2026) के लिए ऑनलाइन सीआरपी की परीक्षा तिथियां शामिल हैं. उम्मीदवार आईबीपीएसस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से आईबीपीएस एग्जाम कैलेंडर 2025 (UPSC exam calendar 2025) डाउनलोड कर सकते हैं.

UPSC CDS I Result 2024: रणबीर नेगी ने पुरुष और दिव्या ने महिला श्रेणियों में किया टॉप, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

आईबीपीएस कैलेंडर के अनुसार, आरआरबी ऑफिसर स्केल I प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई, 2, 3 अगस्त को और ऑफिस असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा 30 अगस्त, 6 और 7 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा 13 सितंबर को ऑफिसर स्केल I, II और III के लिए और 9 नवंबर को ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आयोजित की जाएगी.

आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर, 2025 को होगी जबकि मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 नवंबर 2025 को किया जाएगा. वहीं आईबीपीएस पीओ एसओ प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 नवंबर, 2025 को और मुख्य परीक्षा 4 जनवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी.

आईबीपीएस कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स प्रारंभिक परीक्षा 6, 7, 13 और 14 दिसंबर, 2025 को और मुख्य परीक्षा 1 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी.

भारत का लाल-अकृत प्राण जसवाल, महज 7 साल की उम्र में बना दुनिया का सबसे कम उम्र का सर्जन और 12 साल की उम्र में क्रैक किया IIT

Advertisement

आईबीपीएस भर्ती परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा. प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए उम्मीदवारों को केवल एक ही बार पंजीकरण करना होगा. आईबीपीएस रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी फोटोग्राफ 20 केबी से 50 केबी जेपीईजी फॉर्मेट में, सिग्नेचर 10 केबी से 20 केबी जेपीईजी फॉर्मेट और अंगूठे के निशान को 20 केबी से 50 केबी के बीच जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे.

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

IBPS RRB 2025: महत्वपूर्ण तारीख
  • ऑफिसर स्केल 1 प्रारंभिक परीक्षा परीक्षाः 27 जुलाई 2025 को 

  • ऑफिसर स्केल 2 और 3 प्रारंभिक परीक्षाः 2 अगस्त 2025 को 

  • ऑफिस असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा: 3 अगस्त 2025 को 

  • ऑफिसर स्केल 1 की मेन/ सिंगल परीक्षाः 13 सितंबर 2025 को

  • ऑफिसर स्केल 2 और 3 मेन/ सिंगल परीक्षाः13 सितंबर 2025 को

  • ऑफिस असिस्टेंट की मेन/ सिंगल परीक्षाः 9 नवंबर 2025 को 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: पूर्व सीएम Arvind Kejriwal ने पर्चा दाखिल किया
Topics mentioned in this article