IBPS Clerk 2024 Registration: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क 2024 भर्ती के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म रविवार, 28 जुलाई 2024 तक कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिस के अनुसार आईबीपीएस ने लिपिक संवर्ग पदों के लिए कुल 6,128 रिक्तियां निकाली है. जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस क्लर्क 2024 आवेदन पत्र नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इससे पहले आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 21 जुलाई यानी आज थी, लेकिन आईबीपीएस ने इसके अगले हफ्ते तक के लिए बढ़ा दी है. बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जुलाई को शुरू की गई थी. आईबीपीएस क्लर्क 2024 प्रारंभिक परीक्षा 24, 25 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी.आईबीपीएस द्वारा आईबीपीएस क्लर्क 2024 एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी करेगा.
IBPS Clerk Recruitment 2024: न्यूनतम उम्र 20 साल
क्लर्क भर्ती के लिए पात्र होने के लिए किसी उम्मीदवार उम्र 1 जुलाई, 2024 तक कम से कम 20 वर्ष और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई, 1996 से पहले और 1 जुलाई, 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.
Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
IBPS Clerk Recruitment 2024: कितना देना होगा शुल्क
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बेंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्ति, भूतपूर्व सैनिक और भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 175 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 850 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई है.
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 के लिए कैसे आवेदन करें| How to apply IBPS Clerk Exam 2024
सबसे पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.inपर जाएं.
होमपेज पर अपडेट के तहत "CRP - क्लर्क - XIV" पर क्लिक करें.
पदों के लिए आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए एक खाता बनाएं.
लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म पूरा करें.
आवश्यक स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें.
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण दस्तावेज़ डाउनलोड करें.
IBPS Clerk Exam 2024:परीक्षा पैटर्न
आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा अगस्त में होनी है. इस परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमिरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी से कुल 100 नंबर के प्रश्न होंगे. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार मेंस देंगे. आईबीपीएस मेंस परीक्षा 2024 अक्तूबर में आयोजित की जाएगी.