महज 22 साल की उम्र में बनीं IAS, IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग कर, तय किया UPSC तक का सफर

UPSC Success Story: आज हम आपको एक ऐसी आईएएस महिला के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने पहले आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की फिर यूपीएससी की परीक्षा में अपना पताका फहराया, वो भी महज 22 साल की उम्र में. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IAS सिमी करण ने पहले ही प्रयास में क्रैक की यूपीएससी परीक्षा
नई दिल्ली:

IAS officer Simi Karan cracked UPSC exam in first attempt: अपने देश की दो परीक्षाओं की गिनती दुनिया की टॉप 10 कठिन परीक्षाओं में होती है. इनमें एक परीक्षा है जेईई मेन और दूसरी यूपीएससी. आईआईटी जेईई पास करने वाले का देश नहीं विदेश में भी डंका बजता है. देश-दुनिया की टॉप की कंपनियां आईआईटीयन को करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर करती हैं, इसके बावजूद यूपीएससी का अपना ही जलवा है. इस परीक्षा ने हर फिल्ड के लोगों को आकर्षित किया है. देश में ऐसे लोगों की लंबी लिस्ट है, जो डॉक्टर बन, एमबी कर, मल्टी नेशनल कंपनियों के बड़े-बड़े ऑफर को ठुकरा कर यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में अपना झंडा बुलंद कर चुके हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही आईएएस महिला के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा अपने नाम की. 

IAS टीना डाबी से प्रेरणा ले, इस महिला ने रच दिया इतिहास, अपने पहले प्रयास में पास की UPSC परीक्षा

यूपीएससी और आईआईटी दोनों किया क्रैक 

यूपीएससी और आईआईटी क्वालीफाई करने वाली उस महिला का नाम आईएएस अधिकारी सिमी करण (IAS officer Simi Karan) जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की है. वह ओडिशा की रहने वाली हैं और भिलाई से स्कूलिंग की है. उनके पिता भिलाई स्टील प्लांट में काम करते थे, जबकि उनकी मां एक शिक्षिका थीं.

Advertisement

आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग

स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद सिमी करण ने आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की. इंजीनियरिंग डिग्री के दौरान उन्होंने झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को पढ़ाया. गरीब बच्चों की स्थिति को देखकर प्रेरणा मिली और उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने की ठान ली.

Advertisement

AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने जूनियर कंसल्टेंट पद पर निकाली भर्ती, 50000 प्रति माह होगी सैलरी

यूपीएससी में 31वीं रैंक के

इसके बाद सिमी ने 2019 में यूपीएससी में 31वीं रैंक के साथ अपने पहले  ही प्रयास में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास की और महज 22 साल की उम्र में आईएएस अधिकारी बन गईं. आईएएस सिमी करण ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने यूपीएससी के टॉप उम्मीदवारों के साक्षात्कार देखकर तैयारी की. 

Advertisement

UPSC ने केबिन सेफ्टी इंस्पेक्टर पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, सैलरी मिलेगा 208700 से अधिक

8-10 घंटे पढ़ाई की

यूपीएससी पास करने के अपने सफलता मंत्र का खुलासा करते हुए सिमी ने कहा कि मैंने कभी पढ़ाई के घंटों पर ध्यान नहीं दिया, बल्कि पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए शॉर्ट टर्म गोल्स निर्धारित किए... इसलिए, शेड्यूल में उतार-चढ़ाव होता रहा लेकिन औसतन, मैंने 8-10 घंटे पढ़ाई की. मैंने हमेशा पढ़ाई की गुणवत्ता पर ध्यान दिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
चुनौतियों के बीच खुद का Brand बना रहीं USHA Silai School की महिलाएं | Kushalta Ke Kadam
Topics mentioned in this article