छात्रों की मांग पर IAS Shahid Choudhary ने शेयर की थी 10वीं की मार्कशीट, अब हो गई वायरल, पूरा पढ़ें

छात्रों की मांग पर आईएएस शाहिद चौधरी (IAS Shahid Choudhary) ने ट्विटर पर अपनी कक्षा 10 की मार्कशीट साझा की थी, इससे कुछ प्रभावित तो कुछ प्रेरित भी हुए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IAS शाहिद चौधरी ने छात्रों की मांगों पर ट्विटर पर अपनी कक्षा 10 की मार्कशीट साझा की थी, उसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.(Twitter/@listenshahid)

Viral Success Story: एक आईएएस अधिकारी ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी कक्षा 10वीं की मार्कशीट शेयर की है. वायरल हो रही मार्कशीट आईएएस शाहिद चौधरी (IAS Shahid Choudhary) की है, जिन्होंने 1997 में जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास किया था. शाहिद ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं. ट्वीट पर मार्कशीट की तस्वीर शेयर करने के बाद लोगों ने इसे शेयर भी किया और इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. नीचे डिटेल में पढ़े. 

Viral Success Story: IAS Himanshu Gupta की संघर्ष भरी कहानी, चाय बेचने से UPSC CSE क्रैक करने तक का सफर, पढ़ें

आईएएस शाहिद चौधरी ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "On students' demand, here's my Class-X Mark-sheet which has remained “classified” since 1997 ! 339/500. मार्कशीट में शाहिद चौधरी द्वारा अंग्रेजी, गणित, हिंदी / उर्दू, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन में प्राप्त अंकों को दिखाया गया है. उन्हें अंग्रेजी में 70, गणित में 55, हिंदी/उर्दू में 71, विज्ञान में 88 और सामाजिक अध्ययन में 55 अंक मिले थे. 10वीं में उन्होंने कुल 500 अंको में से 339 अंक प्राप्त किए थे. 

Advertisement

देखें ट्विटर पर क्या ट्वीट किया था आईएएस शाहिद ने 

Advertisement

ट्वीट कुछ दिन पहले ही शेयर किया गया था. तब से इसे 6,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और इसे 400 से अधिक लोग रीट्वीट कर चुके हैं. इस पोस्ट पर उन लोगों ने भी रिएक्शन दिया जो इस पोस्ट से प्रेरित और प्रभावित हुए.

Advertisement

10 से ज्यादा बार फेल होकर भी नहीं मानी हार, बन गए IAS, इंटरनेट पर छा गई ऑफिसर की Success Story

Advertisement

एक व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा कि, "यह साबित हो गया है कि अंक मायने नहीं रखते. केवल कड़ी मेहनत और समर्पण मायने रखता है." "आपके स्कोर कार्ड की कोई ज़रूरत नहीं है, सर. आपका काम सार्वजनिक रूप से बोलता है! आप एक जबरदस्त लोक सेवक के रूप में हमेशा लोगों के दिलों में रहते हैं!" 
वहीं दूसरे ने लिखा, "सर, बाकी सब तो ठीक है, लेकिंग मैथ्स और सोशल साइंस में हाथ तंग था," इसपर रिप्लाई करते हुए शाहिद ने लिखा कि, “मैथ्स में दोस्त काफी मददगार साबित हुए! सोशल स्टडीज का बदला फिर UPSC में सोशियोलॉजी चूज करके लिया.”
एक और व्यक्ति ने लिखा कि, “ये कोई बहुत अधिक मार्क्स नहीं थे पर आपने सिविल सर्विसेज की परीक्षा क्रैक करके ये साबित कर दिया कि जीवन में सफलता के लिए मार्क्स मायने नहीं रखते. 

Sarjana Yadav: सर्जना यादव बिना कोचिंग के कैसे बनी IAS, जानिए उनके सक्सेस का फार्मूला

Featured Video Of The Day
Budget 2025: PM Modi से लेकर मंत्री और सांसद तक, क्यों कर रहे वित्त मंत्री Nirmala Ji को प्रणाम?
Topics mentioned in this article