HTET Answer Key: हरियाणा टीईटी आंसर-की हुई जारी, उम्मीदवार 24 दिसंबर तक कर सकते हैं चैलेंज

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अनुसार उम्मीदवार  20 दिसंबर, 2021 से लेकर 24 दिसंबर, 2021 शाम 5 बजे तक आंसर-की पर कोई आपत्ति होने पर उसे दर्ज करवा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी
नई दिल्ली:

Haryana TET answer key 2021: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (Haryana Teachers Eligibility Test) की आंसर-की को जारी कर दिया गया है. एचटीईटी 2021 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड या एचबीएसई (HBSE) की वेबसाइट पर जाकर आंसर-की को देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही आंसर- की (Answer Key) पर अगर कोई आपत्ति है. तो उसे दर्ज भी करवा सकते हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अनुसार उम्मीदवार  20 दिसंबर 2021 से लेकर 24 दिसंबर 2021 शाम 5 बजे तक का आंसर शीट पर कोई आपत्ति होने पर उसे दर्ज करवा सकते हैं.

हालांकि ये बात याद रहे कि प्रत्येक चुनौती के लिए उम्मीदवार को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. किसी उम्मीदवार द्वारा आंसर-की को दी गई चुनौती अगर बोर्ड द्वारा सही पाई जाती है. तो उस उम्मीदवार को चुनौती शुल्क वापस कर दिया जाएगा. वहीं दोबार से नई उत्तर कुंजी को जारी किया जाएगा. जिसके आधार पर नतीजे घोषित किए जाएंगे.

ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी (HTET 2021 answer key)

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) की वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं. होम पेज पर न्यूज सेक्शन के अंदर ही आपको HTET Dec 2021 Exam answer key लिखा हुआ दिखेगा. इस लिंक पर आप क्लिक कर दें.

ये भी पढ़ें-  HTET Admit Card: हरियाणा टीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, इस लिंक पर जाकर करें डाउनलोड

नया पेज खुल जाएगा. जिसमें आंसर-की मौजूद होगी. हरियाणा टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी में से आपने जो परीक्षा दी है, उसकी उत्तर कुंजी पर क्लिक कर लें. इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं और चाहें तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

दिसंबर महीने में हुआ था एग्जाम

हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEH) की ओर से इस परीक्षा का आयोजन 18 और 19 दिसंबर को किया गया था. इस परीक्षा के आधार पर ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और प्राइमरी टीचर (पीआरटी (PRT)) के पदों पर भर्ती की जानी हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War