HTET Admit Card: हरियाणा टीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, इस लिंक पर जाकर करें डाउनलोड

एडमिट कार्ड को एचटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. ये परीक्षा 18 और 19 दिसंबर को होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आज जारी होंगे हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड
नई दिल्ली:

HTET Admit Card 2021: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test 2021) के एडमिट कार्ड आज जारी होने वाले हैं. एचटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है. स्कूल शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) की ओर हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाना है और ये परीक्षा आने वाले दिनों में होने वाली है. स्कूल शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) के अनुसार आज एडमिट कार्ड को जारी किया जाना है. हालांकि आज किस समय इन्हें जारी किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

एचटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया (How can I download HBSE admit card)

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है. एचटीईटी एडमिट कार्ड 2021 (HTET Admit Card) डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार है.

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की वेबसाइट haryanatet.in पर जाएं. ‘एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करें' लिंक एक्टिव होने के बाद उसपर क्लिक कर लें. लॉग इन करें और एप्लिकेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें. एचटीईटी एडमिट कार्ड 2021 स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे. जिसे आप डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें. परीक्षा वाले दिन अपने केंद्र पर एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. 

कब होगी परीक्षा (HBSE Exam)

हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEH) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन दो दिन किया जाना है. ये परीक्षा 18 और 19 दिसंबर को होगी. इस परीक्षा के आधार पर ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी (PGT)) और प्राइमरी टीचर (पीआरटी (PRT)) के पदों पर भर्ती की जानी हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाना है.

इस लिंक पर जाकर आप इस भर्ती से जुड़े नोटिफिकेशन को देख सकते हैं- Haryana Teacher Eligibility Test Notification 2021

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma समेत 3 कॉमेडियन को जान की धमकी वाला ई-मेल | MetroNation@10