HPSC Recruitment 2024: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बंपर वैकेंसी, 2424 पदों के लिए आवेदन करें

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने बंपर भर्ती का ऐलान किया है. आयोग ने राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 2424 पदों पर भर्ती निकाली है.  ये भर्तियां हरियाणा हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
HPSC Recruitment 2024: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बंपर वैकेंसी
नई दिल्ली:

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने बंपर भर्ती का ऐलान किया है. आयोग ने राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 2424 पदों पर भर्ती निकाली है.  ये भर्तियां हरियाणा हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के लिए हैं, जिसके लिए नोटिफिकेशन 2 अगस्त को जारी हुआ है. हरियाणा लोक सेवा आयोग ये भर्तियां कुल 26 विषयों के लिए करेगा. एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 7 अगस्त 2024 से भरने शुरू होंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचपीएससी भर्ती 2024 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट regn.hpsc.gov.in या hpsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म 27 अगस्त 2024 तक भरे जाएंगे.

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024: नोटिफिकेशन

HPSC Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 7 अगस्त 2024 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 27 अगस्त 2024 तक 

BPSC TRE 3.0 2024: 19 जुलाई से आयोजित बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा के लिए आंसर-की जल्द, शिक्षक के 86391 पद भरे जाएंगे

HPSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री हो. इसके साथ ही नेट या स्लेट परीक्षा उत्तीर्ण की हो. मैट्रिक स्टैंडर्ड की हिंदी या संस्कृत भाषा का ज्ञान हो. 

Advertisement

HPSC Recruitment 2024: उम्र सीमा

हरियाणा की इस नौकरी के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 15 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट प्राप्त है.

Advertisement

HPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी और दूसरे राज्य के पुरुषा उम्मीदवारों को एचपीएससी भर्ती के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं जनरल और दूसरे राज्य के महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये, वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बीसी-बी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा. दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए कोई शुल्क नहीं देना है. 

Advertisement

SSC GD Result 2024: एसएससी जीडी रिजल्ट इस हफ्ते हो सकता है जारी, रिजल्ट की तारीख पर जानें लेटेस्ट अपडेट 

Advertisement

HPSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आयोग स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट नॉलेट टेस्ट लेगा. स्क्रीनिंग टेस्ट कुल 100 अंकों के लिए होगा. यह परीक्षा दो घंटे की होगी. वहीं सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट 150 अंकों के लिए होगा, परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी. प्रश्न पत्र बाइलिंगुअल होंगे. 

UPSC की प्रिलिम्स परीक्षा पास करने वालों को मिलेगा 1 लाख रुपये, सरकार ने किया ऐलान

HPSC Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया 

एचपीएससी भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आयोग की साइट पर जाकर खुद को पंजीकृत करना होगा. इसके बाद जनरेट लॉगिन आईडी की मदद से आवेदन फॉर्म भरना होगा. मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करने और आवेदन शुल्क के भुगतान के साथ आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी. बिना शुल्क के आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों को पूरा आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसपर सिग्नेचर करके फिर अपलोड करना होगा. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के 3 सांसद और 5 विधायक Eknath Shinde के संपर्क में?