हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को खास तोहफा दिया है और नए वेतनमान की घोषणा की है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाल ही में गैर-राजपत्रित कर्मचारी महासंघ की संयुक्त समन्वय समिति (जेसीसी) को संबोधित किया था और नए वेतनमान की घोषणा की थी. वहीं आज KOO पर सीएमओ हिमाचल (CMO HIMACHAL) की ओर से एक पोस्ट लिखा गया है और इसे एक ऐतिहासिक फैसला बताया गया है. सीएमओ हिमाचल की ओर से किए गए पोस्ट में लिखा गया है कि प्रदेश की प्रगति में कर्मचारियों का अहम योगदान, मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कर्मचारियों को जनवरी 2016 से नए वेतनमान की घोषणा की. कर्मचारियों को जनवरी 2016 से मिलेगा नया वेतनमान, पेंशनभोगियों को भी जनवरी, 2016 से संशोधित पेंशन और अन्य पेंशन लाभ दिए जाएंगे. जेसीसी (IT) की वेतन विसंगति भी नए पे- स्केल में दूर होगी. हर साल वेतन पेंशन में 6,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा.
वहीं एक अन्य KOO पोस्ट में सीएमओ हिमाचल की ओर से लिखा गया कि कर्मचारियों की मांगो का हुआ सम्मान, कर्मचारियों का अनुबंध कार्यकाल तीन से घटाकर दो साल किया गया है.