Haryana Public Service Commission Recruitment 2021: हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) ने 437 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न विषयों में लेक्चरर (ग्रुप बी) और फोरमैन इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती की जानी है. आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू हो गई है. जो कि 6 जनवरी तक चलेगी. आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें.
इस तरह से करें आवेदन
तकनीकी शिक्षा विभाग में फोरमैन प्रशिक्षक और व्याख्याता के कई पदों पर ये भर्ती की जानी है. इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं. होम पेज पर ADVERTISMENTS वाले लिंक पर क्लिक करें. सबसे ऊपर आपको इस भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन मिल जाएगा. साथ में ही आवेदन करने का लिंक भी दिया गया होगा. इस लिंक को खोलकर आप आवेदन फॉर्म को भर दें.
ये भी पढ़ें- Forest Guard vacancy 2021: वन विभाग में 12वीं पास के लिए निकली हैं नौकरियां, जल्द करें आवेदन
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
आवेदन पत्र को भरते समय कई सारे दस्तावेजों की जरूरत भी पड़ेगी. इसलिए आवेदन करने से पहले अपने दस्तावेजों की कॉपी निकाल कर रख लें. इसके अलावा फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को भी अपलोड करने को कहा जाएगा.
आवेदन शुल्क
आवेदन करते हुए शुल्क का भुगतान भी करना होगा. जो कि 1000 रुपये का है. हालांकि महिलाओं, ST / SC के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है.
हरियाणा राज्य में जो लोग सरकारी नौकरी (sarkari naukari) की तलाश कर रहे हैं. उनके लिए ये एक अच्छा मौका है. समय रहते आप आवेदन कर दें. इस सरकारी नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी आपको इस लिंक पर जाकर मिल जाएगी- Haryana Public Service Commission Recruitment 2021