​HPSC Recruitment 2021: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने निकाली हैं 437 पदों पर भर्तियां, तुरंत करें अप्लाई

हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है. लेक्चर (ग्रुप बी) और फोरमैन इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती की जानी है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 437 पदों पर निकाली हैं भर्तियां
नई दिल्ली:

Haryana Public Service Commission Recruitment 2021: हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) ने 437 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न विषयों में लेक्चरर  (ग्रुप बी) और फोरमैन इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती की जानी है. आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू हो गई है. जो कि 6 जनवरी तक चलेगी. आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें.

इस तरह से करें आवेदन

तकनीकी शिक्षा विभाग में फोरमैन प्रशिक्षक और व्याख्याता के कई पदों पर ये भर्ती की जानी है. इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं. होम पेज पर ADVERTISMENTS वाले लिंक पर क्लिक करें. सबसे ऊपर आपको इस भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन मिल जाएगा. साथ में ही आवेदन करने का लिंक भी दिया गया होगा. इस लिंक को खोलकर आप आवेदन फॉर्म को भर दें. 

ये भी पढ़ें-  Forest Guard vacancy 2021: वन विभाग में 12वीं पास के लिए निकली हैं नौकरियां, जल्द करें आवेदन

Advertisement

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

आवेदन पत्र को भरते समय कई सारे दस्तावेजों की जरूरत भी पड़ेगी. इसलिए आवेदन करने से पहले अपने दस्तावेजों की कॉपी निकाल कर रख लें. इसके अलावा फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को भी अपलोड करने को कहा जाएगा.

Advertisement

आवेदन शुल्क

आवेदन करते हुए शुल्क का भुगतान भी करना होगा. जो कि 1000 रुपये का है. हालांकि महिलाओं, ST / SC के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है.

Advertisement

हरियाणा राज्य में जो लोग सरकारी नौकरी (sarkari naukari) की तलाश कर रहे हैं. उनके लिए ये एक अच्छा मौका है. समय रहते आप आवेदन कर दें. इस सरकारी नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी आपको इस लिंक पर जाकर मिल जाएगी-  Haryana Public Service Commission Recruitment 2021

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mani Shankar Aiyar on Rajiv Gandhi: राजीव गांधी पर मणिशंकर अय्यर के बयान के बाद सियासत तेज