Government Jobs In Haryana 2022: हरियाणा में सरकारी नौकरी (Government Jobs In Haryana) पाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए बंपर भर्तियां स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली गई हैं. स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा (Health Department, Haryana) की ओर से अधिसूचना जारी कर मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer Jobs) की नौकरी खोज रहे लोग तुरंत आवेदन कर दें. आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो गई है जो कि 30 जनवरी, 2022 तक चलने वाली है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 980 मेडिकल ऑफिसर के पदों को भरा जाना है. इच्छुक उम्मीदवार स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने की प्रक्रिया
स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा की वेबसाइट haryanahealth.nic.in पर जाएं. होमपेज पर सबसे ऊपर आपको भर्ती का लिंक दिया होगा. लिंक पर क्लिक कर दें. एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको सबसे पहले पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करना होगा. अगर आपने पहले से ही पंजीकरण कर रखा है तो दोबारा पंजीकरण करने की जरूरत नहीं हैं. पंजीकरण के बाद अप्लाई वाले बटन पर क्लिक कर दें. एक नया पेज खुलेगा. जिसमें पूछी गई जानकारी को सही से भरकर आवेदन कर दें. याद रखें की आवेदन करते हुए शुल्क भी भरना होगा जो कि 1000 रुपये का है.
ये भी पढ़ें- NEET PG Counselling 2021: नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए Mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू
मेडिकल ऑफिसर भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. सामान्य वर्ग की सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. हरियाणा और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के एससी/बीसी-ए, बी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रखा गया है.
पात्रता मापदंड
उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय या संस्थान से मेडिसिन और सर्जरी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु सीमा 22 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.