हरियाणा: टीचर के 534 पदों पर निकली भर्ती, जानें- कैसे करना है आवेदन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने निकाली टीचर्स के पदों पर भर्ती, जानें- कैसे करना है आवेदन.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने उच्च शिक्षा सेवा (समूह बी सेवा) में संस्कृत विषय में स्नातकोत्तर शिक्षकों के 534 पदों को भरने की घोषणा की है. भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 16 फरवरी को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे, जिन्हें उम्मीदवार 3 मार्च तक भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं.

जिन उम्मीदवारों ने संबंधित विषय में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) या स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) पास किया है, वे आवेदन करने के पात्र हैं. उम्मीदवार को प्रासंगिक विषय में एमए और बीएड भी होना चाहिए.  उम्मीदवार की आयु 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं एचएसएससी ने कहा है कि कट-ऑफ की तारीख के बाद जारी किया जाएगा.

एचएसएससी ने नोटिफिकेशन में कहा है कि सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, मान्यता प्राप्त स्कूलों और सरकारी स्कूलों में काम करने वाले शिक्षकों को भी आयु में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और सामाजिक-आर्थिक मानदंडों और अनुभव के आधार पर किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War
Topics mentioned in this article