GSET Admit Card 2021: गुजरात राज्य पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

GSET Admit Card 2021: एडमिट कार्ड अंग्रेजी और गुजराती दोनों भाषाओं में उपलब्ध है. इनमें से किसी भी भाषा में इसे डाउनलोड कर लें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ये परीक्षा पहले 26 दिसंबर 2021 को होनी थी
नई दिल्ली:

GSET Admit Card 2021-22: गुजरात राज्य पात्रता परीक्षा 2021 (Gujarat State Eligibility Test 2021) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने गुजरात राज्य पात्रता परीक्षा 2021 (GSET Exam 2021) के लिए आवेदन किया था. वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लें. गुजरात राज्य पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन  23 जनवरी, 2022 को किया जाना है. वहीं GSET Admit Card 2021 को डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे विस्तार से बताई गई है. 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (GSET Admit Card 2021) -

गुजरात राज्य पात्रता परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट gujaratset.in पर जाएं. होम पेज पर सबसे ऊपर ही GSET 2021 Download Hall ticket का लिंक दिया गया होगा. इस लिंक को खोल दें और मांगी गई जानकारी को भरकर, सबमिट का बटन दबा दें. एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें. परीक्षा के दिन अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं. एडमिट कार्ड अंग्रेजी और गुजराती दोनों भाषाओं में उपलब्ध है. इनमें से किसी भी भाषा में इसे डाउनलोड कर लें.

ये भी पढ़ें- UPPSC PCS Main Exam के दौरान उम्मीदवारों को करना होगा इन नियमों का पालन, 28 जनवरी को है एग्जाम

26 दिसंबर को होनी थी परीक्षा

गुजरात राज्य पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन पहले 26 दिसंबर 2021 को किया जाना था. लेकिन किन्हीं कारणों के चलते परीक्षा का आयोजन स्थगित कर दिया गया था. वहीं अब ये परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जा रही है.परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी. परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. गलत उत्तर देने पर Negative Mark नहीं की जाएगी. परीक्षा के सिलेबस को आधिकारिक वेबसाइट gujaratset.in पर जाकर देखा जा सकता है

बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से राज्य की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर (assistant professor) और जूनियर रिसर्च फेलो (Junior Research Fellow) की भर्ती की जाती है.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध