Govt Jobs: राजस्थान में बंपर भर्ती का ऐलान, वित्त मंत्री दिया कुमारी की घोषणा, पांच साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां

राजस्थान में जल्द ही बंपर भर्ती निकलने वाली है. राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश करते हुए राज्य में पांच साल में चार लाख नौकरियां की घोषणा की है. इस साल राज्य में 1 लाख भर्तियां की जानी है. ये भर्तियां राज्य के शिक्षा विभाग...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Govt Jobs: राजस्थान में बंपर भर्ती का ऐलान, वित्त मंत्री दिया कुमारी की घोषणा
नई दिल्ली:

Govt jobs 2024: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. राजस्थान में जल्द ही बंपर भर्ती निकलने वाली है. राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश करते हुए राज्य में पांच साल में चार लाख नौकरियां की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इस साल राज्य में 1 लाख पदों को भरा जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि अब तक 70 हजार भर्तियों का ऐलान किया गया है, जिसमें से 20 हजार को नौकरी दे दी गई है.

India Post Bharti: पोस्ट ऑफिस में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, ग्रामीण डाक सेवक के 44228 पदों के लिए आवेदन शुरू

61 हजार से ज्यादा भर्तियां

ये भर्तियां राज्य के शिक्षा विभाग और ग्रुप डी पदों के लिए होंगी. इस भर्ती अभियान के जरिए पुस्तकालय अध्यक्ष, शिक्षक, प्रिंसिपल समेत कई तरह के पद होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान शिक्षा विभाग में 62 हजार पद खाली हैं, जिसमें प्रिंसिपल और समकक्ष के 7090 पद, वाइस प्रिंसिपल और समकक्ष के 12041 पद, सीनियर टीचर के 25396, टीचर के 23280 और प्रधानाध्यपक और समकक्ष के 12 हजार से अधिक रिक्त हैं. 

IDBI बैंक ने मेडिकल ऑफिसर के पद पर निकाली भर्ती, इस तारीख तक अप्लाई करें

चार हजार नर्सिंग कर्मचारी

बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राज्य में 1500 नए डॉक्टर और 4000 नर्सिंग कर्मियों की भर्ती की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि हर साल भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करके युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. मंत्री ने नए रोजगार के अवसरों के लिए स्टार्टअप्स को इक्विटी फंडिंग के द्वारा वित्तीय सहायता दिए जाने हेतु 10 करोड़ रुपए से फंड ऑफ फंड्स बनाये जाने की भी घोषणा की.

UPSC EPFO असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर का रिजल्ट 2023 घोषित, योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट यहां देखें

Featured Video Of The Day
Maharashtra: Fake Encounter पर घिरी सरकार, Police अधिकारियों पर चलेगा मुकदमा | NDTV EXPLAINER
Topics mentioned in this article