Govt Jobs In Delhi 2022: दिल्ली छावनी बोर्ड ने कई पदों पर निकाली हैं भर्तियां, जल्द कर दें आवेदन

Sarkari Naukri In Delhi 2022: दिल्ली में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए ये काम की खबर हैं. दिल्ली छावनी बोर्ड की ओर से कई पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Sarkari Naukri 2022: कुल 23 पदों पर निकली हैं भर्तियां
नई दिल्ली:

Govt Jobs In Delhi 2022: दिल्ली में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए ये काम की खबर हैंदिल्ली छावनी बोर्ड की ओर से कई पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. दिल्ली छावनी बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्पेशलिस्ट, सुपर स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्तियां की जानी हैं. जो लोग भी आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, वो आवेदन पत्र को डाउनलोड करके नीचे बताए गए पते पर भेज सकते हैं. जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, उनकी पोस्टिंग दिल्ली में ही होगी. यानी राजधानी में नौकरी (Govt Jobs In Delhi 2022) पाने का ये अच्छा अवसर है.

निकाले गए पदों के बारे में जानकारी

दिल्ली छावनी बोर्ड भर्ती 2022 के तहत  स्पेशलिस्ट, सुपर स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट के पदों को भरा जाना है. उम्मीदवार 15 फरवरी 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत कुल 23 रिक्तियों को भरा जाना है. शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण देखने के लिए उम्मीदवार आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.

इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2022 तक सीईओ, दिल्ली छावनी बोर्ड, सदर बाजार, दिल्ली कैंट -10 पर आवेदन पत्र को भेज दें. आवेदन पत्र अधिसूचना के अंदर ही दिया गया है. जिसे वहां से डाउनलोड किया जा सकता है.

Advertisement

शैक्षिक योग्यता:

सुपर स्पेशलिस्ट  के पद पर आवेदन करने के लिए संबंधित स्पेशलिटी में डीएम/एमसीएच और उम्मीदवारों की आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. सीनियर रेजिडेंट के लिए संबंधित स्पेशलिस्ट में एमडी/पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. और आयु सीमा  40 वर्ष रखी गई है. जबकि स्पेशलिस्ट/सुपर स्पेशलिस्ट के लिए आयु सीमा 40 वर्ष है.

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन जमा भेजने की अंतिम तिथि: 15 फरवरी 2022

दिल्ली में सरकारी नौकरी (Govt Jobs In Delhi 2022) पाने के इस मौके को हाथ से जाने ना दें.

Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha