बिहार पुलिस में 65 साल के लोगों के लिए निकली भर्ती, इतनी मिल रही है सैलरी

बिहार में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इस बार रिटायर कर चुके उम्मीदवार के लिए वैकेंसी निकली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Bihar Police CID Recruitment 2025: बिहार में इन दिनों हजारों की संख्या में नौकरी निकली है. लेकिन एक ऐसी वैकेंसी आई है जो 65 साल वाले भी अप्लाई कर सकते हैं. दरअसल,  बिहार पुलिस ने एक और नई भर्ती का ऐलान कर दिया है. क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) में असिस्टेंट डायरेक्टर और सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों पर आवेदन मांगे हैं. खास बात ये है कि युवा उम्मीदवारों के साथ-साथ रिटायर्ड हो चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 

शैक्षणिक योग्यता

जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट police.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास कुछ योग्यता होनी चाहिए. साइंस स्ट्रीम के साथ एस.एससी या एमटेक आदि की डिग्री होनी चाहिए. अगर बी.ई/बीटेक कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटशन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग आदि की डिग्री है तो भी अप्लाई कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. 

124518584 by priyakrgupta4

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 साल होनी चाहिए.आयु सीमा की गणना 1 अक्टूबर 2025 के आधार पर की जाएगी. वहीं रिटायर हो चुके  पदाधिकारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 साल तक मान्य होगी. यानी रिटायर्ड हो चुके लोग भी इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-SSC CGL 2025 Re-exam:जो उम्मीदवार नहीं दे पाए सीजीएल एग्जाम, उनके लिए सिटी स्लिप जारी
 

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: मिलावटखोरों से सावधान,कैसे करें पहचान? Fake Mithai | Sweets | Paneer | Festival Season