बिहार में निकली बंपर वैकेंसी, जूनियर अकाउंट क्लर्क के 2,610 पद, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

BSPHCL Recruitment 2024: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार में निकली बंपर वैकेंसी, जूनियर अकाउंट क्लर्क के 2,610 पद
नई दिल्ली:

BSPHCL Recruitment 2024: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. बीएसपीएचसीएल ने जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- जीटीओ, कॉरेस्पोंडेंट क्लर्क, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर अकाउंट क्लर्क, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और तकनीशियन ग्रेड III के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.  बीएसपीएचसीएल भर्ती 224 के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 1 अप्रैल से शुरू हो गई है, जो 30 अप्रैल 2024 तक चलेगी. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बीएसपीएचसीएल भर्ती अभियान 2024 का लक्ष्य कुल 2,610 रिक्तियों को भरना है.

UPSC बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 145 से अधिक पद, जानें जरूरी योग्यता, उम्र के साथ आवेदन की प्रक्रिया 

BSPHCL Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

तकनीशियन ग्रेड III के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पूरी करनी चाहिए और एनसीवीटी या राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल ट्रेड में दो साल का आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए. अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होना चाहिए. 

BOI Recruitment 2024: बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, पूरी जानकारी यहां

BSPHCL Recruitment 2024: अधिकतम आयु सीमा

तकनीशियन ग्रेड III और जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष  और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए. कनिष्ठ लेखा लिपिक, पत्राचार लिपिक, स्टोर सहायक और सहायक कार्यकारी अभियंता (जीटीओ) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए.

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for BSPHCL Recruitment 2024

  • सबसे पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाएं.

  • इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन के तहत अपना नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर खुद को पंजीकृत करें.

  • इसके बाद जनरेट किए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.

  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति सहेज कर रखें.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center
Topics mentioned in this article