Government Jobs: Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2022: सैनिक स्कूल झुंझुनू में निकली है कई पदों पर नौकरी, ऑफलाइन मोड में करें आवेदन

Government Jobs: Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2022: सैनिक स्कूल झुंझुनू, राजस्थान (Sainik School Jhunjhunu) ने टीजीटी (TGT) सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों की योग्यता और आवेदन की अंतिम तिथि के लिए यहां पढ़ें .

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Government Jobs: Government Jobs: Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2022: सैनिक स्कूल झुंझुनू में निकली है कई पदों पर नौकरी
नई दिल्ली:

Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2022: सैनिक स्कूल झुंझुनू, राजस्थान (Sainik School Jhunjhunu) ने टीजीटी (TGT) और अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. पदों की कुल संख्या 12 है. ये भर्तियां रेगुलर या कॉन्ट्रैक्चुअल या टैम्पररी या एडहॉक पदों के लिए की जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सैनिक स्कूल झुंझुनू की आधिकारिक साइट ssjhunjhunu.com के माध्यम से ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई, 2022 तक है. 

ये भी पढ़ें ः Sarkari Naukri:Post Office Recruitment 2022: डाक विभाग में बंपर वैकेंसी, 38 हजार से ज्यादा पद, 10वीं पास करे आवेदन

Banking Job: SBI SCO Recruitment 2022 : एसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए निकाली वैकेंसी, आवेदन का तरीका जानें

Advertisement

ESIC Recruitment 2022: ईएसआईसी के अस्पताल में निकली है भर्ती, इंटरव्यू से भरे जाएंगे पद

कुल पदः 12

रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)

टीजीटीः 04 पद

आर्ट मास्टरः 01 पद

म्यूजिक टीचरः 01 पद

काउंसलरः 01 पद

ऑफिस सुपरिंडेंटेंडः 01 पद

यूडीसीः 01 पद

एलडीसीः 01 पद

ड्राइवः 01 पद

वार्ड ब्वॉयः 01 पद

नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

टीजीटी के लिए संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स बीएससी बीएड डिग्री होनी चाहिए. इंग्लिश मीडियम में पढ़ाना आता हो. 

Advertisement

आर्ट मास्टर के लिए फाइन आर्ट्स या आर्ट में बैचलर डिग्री के साछ चार वर्षीय डिप्लोमा हो.

म्यूजिक टीचर के लिए हायर सेकेंडरी के साथ म्यूजिक में डिग्री या डिप्लोमा हो. 

काउंसलर के लिए साइकोलॉजी में बैचलर डिग्री के साथ काउंसलिंग में डिप्लोमा हो. 

ऑफिस सुपरिंटेंडेंट पद के लिए बैचलर डिग्री के साथ सरकारी या निजी विभाग में पांच साल सुपरवाइजरी का अनुभव हो. 

यूडीसी पद के लिए बैचलर डिग्री के साथ ऑफिस में काम करने का दो साल का अनुभव प्राप्त हो. साथ ही इंग्लिश में काम आता हो. 

Advertisement

एलडीसी पद के लिए 10वीं पास हो. इसके साथ ही 40 वर्ड के साथ अंग्रेजी में टाइपिंग आती है और कंप्यूटर की जानकारी हो. इसके अलावा इंग्लिश और हिंदी में लेटर लिखना आता हो. 

Advertisement

ड्राइवर पद के लिए 10वीं पास हो. इसके साथ भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त हो. 

वार्ड ब्वॉय पद के लिए दसवीं की परीक्षा पास हो. अंग्रेजी बेझिझक बोलनी आती हो.

आयु सीमा (Age Limit)

टीजीटी के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 35 साल होनी चाहिए. शेष सभी पदों के लिए  उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 50 साल के बीच होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. कौशल परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन वहीं किया जाएगा जहां लिखित परीक्षा ली जाएगी. 

आवेदन शुल्क (Application Fee)

उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट (नॉन रीफंडेवल) के जरिए करना होगा. सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं  अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. डीडी, एसबीआई के प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल झुंझुनू के पक्ष में एसबीआई कलेक्ट्रेट शाखा- झुंझुनू (राजस्थान) (शाखा कोड संख्या 32040) में देय है. 

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

इच्छुक उम्मीदवार स्कूल की वेबसाइट www.ssjhunjhunu.com पर जाएं और वहां से नोटिफिकेशन देखें. उम्मीदवारों को बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और उसे सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से तय पते पर भेजना होगा. आवेदन फॉर्म और सर्टिफिकेट के साथ उम्मीदवार 27 रुपये का खुद का पता लिखा लिफाफा भी भेजें. 

अधिक जानकारी यहां से

ई-मेलः ssjjn@rajasthan.gov.in 

वेबसाइटः www.ssjhunjhunu.com

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथिः 21 मई 2022 तक 


 

Featured Video Of The Day
CT 2025: New Zealand से हार के बाद Wasim Akram ने लगाई South Africa के गेंदबाजों की क्लास