सरकारी नौकरी का सपना होगा साकार, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट के लिए ESIC ने निकाली हैं कई वैकेंसी

ESI Recruitment 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से अपर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती की जानी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ESIC की ओर से 3847 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं
नई दिल्ली:

ESIC Recruitment 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employee's State Insurance Corporation) कई सारे पदों पर भर्ती करने जा रहा है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC Recruitment 2022) की ओर से भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे हैं. जारी की गई अधिसूचना के अनुसार ये भर्तियां कई सारे राज्यों के लिए की जानी है. ये भर्ती विभिन्न पदों पर होंगी. इन पदों के लिए 10वीं पास (Job for 10th Pass) से लेकर ग्रेजुएट (Job for Graduate) करने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं.

निकाले गए पदों के बारे में जानकारी (ESIC Recruitment 2022) -

कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से अपर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पदों पर ये भर्ती की जानी हैं. किस पद पर कितनी वैकेंसी निकाली गई है. उसकी जानकारी इस प्रकार है.

अपर डिवीजन क्लर्क (upper division clerk job) - 1726

स्टेनोग्राफर (stenographer job) और - 163

मल्टी-टास्किंग स्टाफ (multitasking staff job) - 193

आवेदन करने की प्रक्रिया

कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in पर आवेदन के लिंक को जल्द ही एक्टिव कर दिया जाएगा. वहीं इस लिंक पर जाकर आप नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं. कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया 15 फरवरी, 2022 तक चलेगी. इसलिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो 15 फरवरी से पहले ही आवेदन पत्र को भरकर जमा कर दें. आवेदन पत्र का लिंक जल्द ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. लिंक पर जाकर आवेदन पत्र को भर दें. आवेदन करते समय जानकारी सही भरें. वहीं आवेदन पत्र के साथ पढ़ाई के दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा. इसलिए इन्हें पहले से ही तैयार रखें. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-  IGNOU Admission 2021: फिर बढ़ाई गई UG, PG कोर्स में एडमिशन लेने की तारीख, 31 दिसंबर तक करें आवेदन

Advertisement

योग्यता

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अपर डिवीजन क्लर्क पदों के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होगी. इसके साथ ही आवेदक को कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए. वहीं उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 

Advertisement

स्टेनोग्राफर पद पर वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं कक्षा पास की हो और साथ में ही हिंदी और अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग आती हो. उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Advertisement

एमटीएस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं पास (Job for 10th Pass) होना जरूरी है. वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए.

हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?