DU Recruitment 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न गैर-शिक्षण पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार DU भर्ती परीक्षा 2021 के लिए भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 16 मार्च 2021 को या उससे पहले 11:50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 17 मार्च, 2021 है.
जो अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण करेंगे, वे 18 मार्च से 20 मार्च, 2021 तक अपने ऑनलाइन आवेदन पत्रों में सुधार कर सकेंगे. एडमिट कार्ड और परीक्षा की रिलीज की तारीख की घोषणा बाद में वेबसाइट पर की जाएगी.
जनरल / अनारक्षित श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. OBC (NCL) / EWS / महिला उम्मीदवारों के लिए, पंजीकरण शुल्क CL 800 रुपये है. एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवार अपने आवेदन शुल्क के 600 का भुगतान करेंगे. (डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें)
भर्ती अभियान 1145 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, यहां जानें- किस पद के लिए कितनी निकली है वैकेंसी
1- जूनियर असिस्टेंट- 236 पद
2- लेबोरिटी अटेंड- 152 पद
3- लाइब्रेरी अटेंड- 109 पद
4-असिस्टेंट- 80 पद
5- स्टेनोग्राफर- 77 पद
6- सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट डिपार्टमेंट- 58 पद
7- लेबोरिटी असिस्टेंट- 53 पद
8- इंजीनियरिंग अटेंड- 52 पद
9- टेक्निकल असिस्टेंट डिपार्टंमेंट- 51 पद
10- सीनियर असिस्टेंट- 45 पद
11- जूनियर वर्क असिस्टेंट (इंजीनियरिंग सर्विस)- 35 पद
12-टेक्निकल असिस्टेंट कंप्यूटर- 19 पद
13- हेल्थ अटेंड- 18 पद
14- सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट- 17 पद
15- प्रोफेशनल असिस्टेंट- 16 पद
16-मेडिकल ऑफिसर- 15 पद