DSSSB Recruitment 2024: राजधानी दिल्ली में बंपर वैकेंसी, 8000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू

DSSSB Recruitment 2024: राजधानी दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने  बंपर भर्ती निकाली है. बोर्ड ने दिल्ली में 8000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राजधानी दिल्ली में बंपर वैकेंसी, 8000 से ज्यादा पद
नई दिल्ली:

DSSSB Recruitment 2024: राजधानी दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने  बंपर भर्ती निकाली है. बोर्ड ने दिल्ली में 8000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. डीएसएसएसबी ने ये भर्तियां जिला एवं सत्र न्यायालय, परिवार न्यायालय, टीजीटी यानी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, मल्टी टास्किंग स्टाफ और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और अन्य विभाग में निकाली है. डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

DSSSB Teacher Recruitment 2024: दिल्ली के सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सुनहरा मौका, सीटीईटी की नहीं होगी जरूरत, 1.51 रुपये सैलरी

DSSSB Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

डीएसएसएसबी ने सभी भर्तियों के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी किया है. इसे बोर्ड की अब तक सबसे बड़ी चयन प्रक्रिया बताया जा रहा है. जिला एवं सत्र न्यायालय, परिवार न्यायालय में कुल 990 पदों को भरा जाना है. ये भर्तियां वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक, व्यक्तिगत सहायक और कनिष्ठ न्यायिक सहायक के पदों पर की जाएंगी. इसके लिए 8 फरवरी तक फॉर्म भरे जाएंगे.

Advertisement

शिक्षा निदेशालय, एनडीएमसी और अन्य में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के कुल 5118 रिक्त पद भरे जाएंगे. टीजीटी शिक्षकों की भर्ती मैथ्स, सामाजिक विज्ञान, प्राकृतिक विज्ञान, हिंदी, पंजाबी, उर्दू, कला और अन्य विषयों के लिए होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मार्च है. 

Advertisement

DSSSB MTS Recruitment 2024: डीएसएसएसबी मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 567 पद, डिटेल्स देखें

मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती महिला एवं बाल कल्याण, समाज कल्याण, प्रमुख लेखा विभाग, विधानसभा आदि अन्य विभागों में की जाएगी. डीएसएसएसबी एमटीएस के कुल 567 पद भरेगा. इसके लिए फॉर्म 8 फरवरी से 8 मार्च तक भरे जाएंगे. 

Advertisement

UPSC Prelims 2024: जानिए इस साल कब होगी परीक्षा, कैसे बना जाता है IAS, जनरल वाले कितनी बार दे सकते हैं CSE Exam

Advertisement

डीएसएसएसबी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और अन्य विभाग में कुल 1896 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां फॉर्मासिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर, कुक, ट्रांसलेटर, सेक्शन ऑफिसर के पदों के लिए हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 13 फरवरी से भरने शुरू होंगे. 

Featured Video Of The Day
Hindu Temple Attack को लेकर S Jaishankar ने कहा- Canada में चरमपंथी ताकतों को मिल रही राजनीतिक पनाह