DSSSB ने निकाली भर्ती, PGT शिक्षक के 432 पद, लाखों में होगी सैलरी, 30 साल वाले योग्य

DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के कुल 432 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. संबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ बीएड डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
DSSSB ने निकाली भर्ती, PGT शिक्षक के 432 पद
नई दिल्ली:

DSSSB PGT Recruitment 2025: बच्चों को पढ़ाने का शौक है और राजधानी दिल्ली में सरकारी टीचर की नौकरी तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( DSSSB) ने पीजीटी यानी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के कुल 432 पद भरे जाएंगे. डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 से शुरू होगी और 14 फरवरी 2025 को समाप्त होगी. केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. डाक/हाथ से/मेल आदि द्वारा प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और उन्हें तुरंत खारिज कर दिया जाएगा. 

DSSSB PGT Recruitment 2025: नोटिफिकेशन 

Sarkari Naukri: इस राज्य में सब-इंस्पेक्टर के 669 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई 

DSSSB PGT Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता हो. इसके साथ ही बी.एड या बी.ए.बी.एड./बी.एससी.बी.एड या एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड हो. 

Advertisement

DSSSB PGT Recruitment 2025: उम्र सीमा

पीजीटी पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. केन्द्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों या आदेशों के अनुसार सरकारी कर्मचारियों के लिए 5 वर्ष तक छूट दी जा सकती है.

Advertisement

DSSSB PGT Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 16 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 14 फरवरी 2025 को रात 11.59 बजे तक 

Rajasthan 4th Grade Vacancy 2025 : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए 52453 पदों पर निकलेंगी भर्तियां, 10वीं पास कर सकेंगे अप्लाई

Advertisement

DSSSB Recruitment 2025: पदों का विवरण

824/24: 91 पद

825/24: 31 पद

826/24: 5 पद

827/24: 7 पद

828/24: 13 पद

829/24: 82 पद

830/24: 37 पद

831/24: 61 पद

832/24: 22 पद

833/24: 78 पद

834/24: 5 पद

DSSSB Recruitment 2025: सैलरी लाखों में

डीएसएसएसबी पीजीटी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 47,600 से 1,51,100 रुपये (वेतन स्तर – 8), ग्रुप: ‘बी' (सामान्य केंद्रीय सेवा, गैर-मंत्रालयी, अराजपत्रित) की सैलरी देगा.

Advertisement

DSSSB Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया में एक स्तरीय परीक्षा यानी टियर-I शामिल है. यह परीक्षा 3 घंटे की होगी, जिसमें 300 अंकों के लिए कुल 300 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. परीक्षा में प्रश्न द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) होंगे, भाषा के पेपर को छोड़कर जो केवल संबंधित भाषा में होंगे. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे. 

DSSSB Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी, महिला और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान एसबीआई ई-पे के जरिए करना होगा.

UPSC Mains Result 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स का रिजल्ट घोषित, 2,845 उम्मीदवार पास, जनवरी में होगा इंटरव्यू

DSSSB Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर नोटिफिकेशन के तहत व्यू लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद अगले पेज पर वैकेंसी डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें. 

  • फिर dsssbonline.nic.in लिंक पर जाएं.

  • अब क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने के साथ ही आवेदन फॉर्म खुल जाएगा. 

  • अब आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें. 

Featured Video Of The Day
US Winter Storm: बर्फ की मोटी परत, तेज ठंडी हवाएं और रास्तों पर फंसी गाड़ियां