DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ ने निकाली भर्ती, सैलरी मिलेगी 37000 रुपये से ज्यादा, वैकेंसी और चयन प्रक्रिया की डिटेल्स यहां 

DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ यानी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (DRDO) में नौकरी करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. डीआरडी ने जूनियर रिसर्च फेलो (Junior Research Fellow) के पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इनं-इंटरव्यू का आयोजन करने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ ने निकाली भर्ती, वॉक-इन-इंटरव्यू
नई दिल्ली:

DRDO JRF Recruitment 2024: डीआरडीओ यानी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (DRDO) में नौकरी करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. डीआरडी ने जूनियर रिसर्च फेलो (Junior Research Fellow) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये भर्तियां इंजीनियरिंग के विभिन्न डिसिप्लिन में की जाएंगी. डीआरडीओ, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में जेआरएफ के सात रिक्त पदों को भरेगा.  

UPPSC PCS 2024: यूपी पीसीएस के लिए आवेदन शुरू, 220 पद, 21 से 40 साल वाले करें आवेदन 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां दो साल के लिए की जाएंगी, हालांकि इसे पांच साल तक के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. 

DRDO Recruitment 2024: जरूरी योग्यता और उम्र

डीआरडीओ भर्ती 2024 के लिए संबंधित इंजीनियरिंग डिसिप्लिन में बीई या बीटेक डिग्री या एमई या एमटेक या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र  28 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को छूट प्राप्त है. 

RPF पुलिस में निकली बंपर भर्ती, कास्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 2240 पद, डिटेल्स यहां देखें

DRDO Recruitment 2024: सैलरी प्रति माह

इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा चयनित कैंडिडेट्स को हर महीने 37000 रुपये के साथ एचआरए मिलेगा. डीआरडीओ भर्ती 2024 अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार की नियुक्ति आधिकारिक टीबीआरएल रेज, रामगढ़ में होगी. 

DRDO Recruitment 2024: वॉक-इन-इंटरव्यू 

जूनियर रिसर्च फेलो पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए डीआरडीओ इंटरव्यू का आयोजन करेगा. वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लैब (टीबीआरएल), सेक्टर 30 चंडीगढ़ में तय तिथि पर किया जाएगा. इंटरव्यू 30 जनवरी से शुरू होगा, जो 8 फरवरी तक चलेगी. विषय के आधार पर अलग-अलग दिन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. 

UPSC NDA 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 12वीं पास के लिए सेना, नौसेना और वायु सेना में ऑफिसर बनने का मौका, डिटेल यहां

Advertisement
Featured Video Of The Day
Diabetes: क्या सही जीवनशैली है डायबिटीज का इलाज? | Hum Log | NDTV India
Topics mentioned in this article