Delhi Police Recruitment 2021: दिल्ली पुलिस ने कई पदों पर निकाली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Delhi Police Recruitment 2021: दिल्ली पुलिस (Delhi Police Jobs) में कई सारे पदों पर भर्तियां निकली हैं. जो लोग दिल्ली पुलिस का हिस्सा बनना चाहते हैं और सरकारी नौकरी की तमन्ना रखते हैं. उनके लिए ये एक अच्छा मौका है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्ली पुलिस ने कई पदों पर निकाली हैं भर्तियां, 14 दिसंबर तक करें आवेदन
नई दिल्ली:

Delhi Police Recruitment 2021: दिल्ली पुलिस (Delhi Police Jobs) में कई सारे पदों पर भर्तियां निकली हैं. जो लोग दिल्ली पुलिस का हिस्सा बनना चाहते हैं और सरकारी नौकरी की तमन्ना रखते हैं. उनके लिए ये एक अच्छा मौका है. भर्ती से जुड़े नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 5 रिक्त पद भरे जाने हैं. ये भर्तियां दिल्ली पुलिस ने दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत निकाली हैं. इन वैकेंसी के लिए ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है. आवेदन पत्र जमा करवाने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर है.

इन पदों पर की जानी हैं भर्ती

भर्ती विज्ञापन के अनुसार जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), जूनियर इंजीनियर (क्यू, एस व सी), अकाउंट्स अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर नियुक्ति की जाएंगी. हर पोस्ट के लिए एक पद निकाला गया है. जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद के  लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीटेक/बीई (सिविल) डिग्री या डिप्लोमा इंजीनियरिंग (सिविल) के साथ 3 साल का अनुभव जरूरी है.

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीटेक/बीई (इलेक्ट्रिकल) डिग्री या डिप्लोमा इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) के साथ इलेक्ट्रिक फील्ड में 3 साल का अनुभव होना चाहिए.

जूनियर इंजीनियर (क्यू, एस व सी) पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास बीटेक/बीई (सिविल/सर्वे) डिग्री या डिप्लोमा इंजीनियरिंग (सिविल/सर्वे) के साथ सिविल/सर्वे क्षेत्र में 3 साल का अनुभव होना चाहिए.

अकाउंट्स ऑफिसर के पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास एमबीए/एमकॉम की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अकाउंट्स फील्ड में 3 साल का अनुभव होना चाहिए.

कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए आवेदन करने वाले के पास कंप्यूटर ऐप्लीकेशन में डिप्लोमा और 6 महीने का कार्य अनुभव होना चाहिए.

Advertisement

इस तरह करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 14 दिसंबर, 2021 तक या उससे पहले दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीपीएचसीएल), इंजीनियरिंग विंग, 6 वीं मंजिल, एमएसओ बिल्डिंग, आईपी एस्टेट, नई दिल्ली -110002 के कार्यालय में आवेदन पत्र भेज दें.

कितनी दी जाएगी वेतन

जूनियर इंजीनियर के पदों पर जिनकी नियुक्ति की जाएगी उन्हें हर महीने 35000 रुपये वेतन के तौर पर दिए जाएंगे. वहीं एकाउंट्स ऑफिसर के पद पर जिनकी नियुक्ति होंगी उन्हें हर महीने 40000 रूपये वेतन के तौर पर मिलेंगे. वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर को 25000 रुपये वेतन के रूप में दिए जाएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?