CTET Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से इस हफ्ते केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के रिजल्ट (CTET Result 2022) जारी किए जा सकते हैं. वर्ष 2021 की सीटीईटी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा पिछले साल 16 दिसंबर से शुरू हुई थी. जो कि जनवरी 2022 तक चली थी. इस परीक्षा का आयोजन देश के कई शहरों में किया गया था. 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवार ने ये परीक्षा दी थी और अब CTET 2021 के नतीजे (CTET Result Kab Aayega 2022) का इंतजार कर रहे हैं.
इस तरह चेक करें रिजल्ट (CTET Result Kaise Dekhen)
1. सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं. होम पेज पर रिजल्ट जारी होते ही, एक लिंक एक्टिव किया जाएगा. इस लिंक पर आप क्लिक कर दें.
2. लिंक पर क्लिक करने के बाद पूछी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि भर दें. फिर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें.
3. स्क्रीन पर रिजल्ट प्रदर्शित होगा.
सीटीईटी परीक्षा क्या होता है (CTET Paper Kya Hota Hai)
सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन हर साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से किया जाता है. ये एक शिक्षक इलिजिबिलिटी टेस्ट होता है. जो उम्मीदवार इस टेस्ट को पास करते हैं, वो सरकारी टीचर (Sarkari naukri Teac) की निकलने वाली नौकरी के लिए आवेदन करने के पात्र होते हैं. ये परीक्षा दो पेपर की होती है. जिसमें से पहला पहले उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि 1 से लेकर 5 वीं क्लास के टीचर बनना चाहते हैं. दूसरी परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होती है जो कि 6 से लेकर 8 वीं क्लास के टीचर बनने की इच्छा रखते हैं.
इस परीक्षा को पास (CTET Passing Marks) करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत अंक और एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है. वहीं जो भी उम्मीदवार सीटीईटी की परीक्षा को पास करेंगे, उनकी मार्कशीट और सर्टिफिकेट को डिजिलॉकर पर अपलोड किया जाएगा. जहां से वो उसे डाउनलोड कर सकेंगे.