CIL Merit list 2023: नार्दर्न कोल फिल्ड लिमिटेड ( NCL) के कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) आईटीआई अपरेंटिस (ITI Apprentices 2023) पदों के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने सीआईएल में आईटीआई अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन किया था, वे एनसीएल सीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट nclsil.in पर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. इस भर्ती के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के पास उत्तर प्रदेश या मध्य प्रदेश के किसी संस्थान से आईटीआई ट्रेड प्रमाणपत्र होना चाहिए. अपरेंटिस ट्रेनी पदों के लिए जिन आवेदकों ने सोनभद्र जिले (उत्तर प्रदेश) या सिंगरौली जिले (मध्य प्रदेश) में आईटीआई ट्रेड परीक्षा पूरी की है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. CIL Merit list 2023 Direct link
सीआईएल मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों की भर्ती करेगा, जो कि योग्यता परीक्षा यानी आईटीआई ट्रेड टेस्ट और मैट्रिक या कक्षा 10वीं परीक्षा के प्रतिशत अंकों के औसत से निकाली जाएगी.
सीआईएल मेरिट लिस्ट में अगर किसी उम्मीदवार का रिजल्ट टाई होता है तो उम्र में बड़े आवेदकों को प्राथमिकता दी जाती है. इसके बावजूद भी टाई रहती है तो पहले योग्यता ट्रेड एग्जाम पूरी करने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाती है.
SSC GD Constable 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 75,768 पदों के लिए आवेदन शुरू
एनसीएल ये भर्तियां अपरेंटिस के कुल 1140 पदों को भरेगा. ये भर्तियां विभिन्न विभागों में की जाएंगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर 2023 माह में शुरू की गई थी.
सीआईएल मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें | How to download CIL merit list 2023
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nclsil.in पर जाएं.
होमपेज पर "करियर" सेक्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद "अपरेंटिस भर्ती 2023" पर क्लिक करें.
अब "मेरिट सूची" लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने के साथ ही मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
अपना नाम और रोल नंबर खोजें.
मेरिट लिस्ट को सेव करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.
IOCL अपरेंटिस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, 1720 भर्तियां, 3 दिसंबर को परीक्षा