CGPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 2 मई तक भरे जाएंगे फॉर्म 

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. योग्य उम्मीदवार 2 मई, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CGPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
नई दिल्ली:

CGPSC State Service Mains 2023 Registration: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. सीजीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार 2 मई, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को अपने आवेदन में सुधार का भी मौका मिलेगा. सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए करेक्शन विंडो 3 से 7 मई 2024 तक खुली रहेगी. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य राज्य सेवा परीक्षा 2023 के माध्यम से कुल 242 रिक्तियों को भरना है.

UPSC ने निकाली भर्ती, 147 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 35 से 50 वाले व्यक्ति योग्य

CGPSC SSE Mains 2023: चयन प्रक्रिया 

सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2023 के तीन चरण होते हैं- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (पीईटी ). उम्मीदवारों को इन चरणों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है.

CGPSC SSE Mains 2023: आवेदन शुल्क

छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान किया जा सकेगा. 

Advertisement

BOI Recruitment 2024: बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, पूरी जानकारी यहां

सीजीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा 2023 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for CGPSC SSE Mains 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर एसएसई मेन्स 2023 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगइन करें और फॉर्म भरें.

  • आवश्यक विवरण भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article