CGPSC राज्य सेवा परीक्षा के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और इंटरव्यू का शेड्यूल जारी, 15 अक्टूबर से 11 नवंबर तक इंटरव्यू

CGPSC State Services Exam 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए डीवी और इंटरव्यू का शेड्यूल जारी किया है. इसके मुताबिक एसएसई इंटरव्यू 15 अक्टूबर से 11 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CGPSC राज्य सेवा परीक्षा के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और इंटरव्यू का शेड्यूल जारी
नई दिल्ली:

CGPSC SSE Interview Schedule 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने हाल ही में राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं सीजीपीएससी ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. इंटरव्यू 15 अक्टूबर से 11 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स सत्यापन की प्रक्रिया इंटरव्यू की तिथि से एक दिन पहले की जाएगी. इंटरव्यू का आयोजन पहली पाली में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक और दूसरी पाली में  दोपहर 02.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक की जाएगी.

UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी 232 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें

सीजीपीएससी ने इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए कहा, "उम्मीदवारों को पहली पाली में सुबह 09.30 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 01.30 बजे डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन/इंटरव्यू के लिए आयोग के कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करना होगा. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के दौरान अनुपस्थित रहने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी."

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, 48 लाख उम्मीदवार कर रहे इंतजार, आई बड़ी अपडेट

सीजीपीएससी एसएसई डीवी और इंटरव्यू शेड्यूल 2024 ( How to check CGPSC SSE DV and interview schedule 2024)

  • सीजीपीएससी एसएसई पास करने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, ‘Notification Regarding Document Verification and Interview of State Service Exam -2023' लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर सीजीपीएससी एसएसई डीवी और इंटरव्यू शेड्यूल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब इसे डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.

Railway Recruitment 2024: बंपर भर्ती, रेलवे आरआरबी टेक्निशियन के 14 298 पदों के लिए पंजीकरण विंडो फिर से खुली

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास