CBI Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती, अपरेंटिस के 3000 पदों के लिए, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई 

CBI Recruitment 2024: सीबीआई यानी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपरेंटिस के 3000 हजार पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. बैचलर डिग्री वाले इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBI Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिस के 3000 पद
नई दिल्ली:

CBI Apprentice Registration Deadline Postponed: देश के जाने-माने सरकारी बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने हाल ही में अपरेंटिस के पद पर भर्ती निकाली, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. ताजा अपडेट में सीबीआई ने अप्रेंटिस की नियुक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है. उम्मीदवार सेंट्रल बैंक की अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए अब 17 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने नोटिस में कहा, "अब बैंक ने 6 जून से 17 जून 2024 तक अपरेंटिस की नियुक्ति के लिए आवेदन विंडो को फिर से खोलने का निर्णय लिया है. आवेदन विंडो उन पात्र उम्मीदवारों के लिए भी फिर से खोल दी गई है, जिन्होंने पहले पंजीकरण कराया था, लेकिन शुल्क का भुगतान नहीं कर सके थे."  इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप पोर्टल nats.education.gov.in या centralbankofindia.co.in पर विभिन्न अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीबीआई अपरेंटिस भर्ती 2024 अभियान का उद्देश्य बैंक में अपरेंटिस के कुल 3000 रिक्त पदों को भरना है. 

राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स में मैनेजमेंट ट्रेनी के 158 पदों पर जॉब पाने का सुनहरा मौका, आवेदन प्रक्रिया शुरू

CBI Apprentice Recruitment 2024: जरूरी योग्यता

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. उम्मीदवारों को 30 मार्च, 2020 के बाद बैचलर की डिग्री पूरी करनी चाहिए और उनके पास उत्तीर्णता प्रमाणपत्र होना चाहिए.

Advertisement

CBI Apprentice Recruitment 2024: उम्र सीमा

उम्मीदवार का जन्म 1 अप्रैल 1996 और 31 मार्च 2004 के बीच का होना चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट है. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट है. 

Advertisement

BPSC हेड मास्टर परीक्षा जो 22 जून को होनी है, अब इस डेट पर नहीं होगी, आयोग ने नोटिस जारी की

Advertisement

CBI Apprentice Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों की नियुक्ति लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद की जाएगी. लिखित परीक्षा संभवत: 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों का मेडिकली फिट होना भी जरूरी है. 

Advertisement

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri
Topics mentioned in this article