इस राज्य में होने जा रही है पुलिस की बंपर भर्ती, आयोग ने शुरू किए आवेदन, पात्रता और उम्र डिटेल 

लंबे समय से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि इस राज्य में पुलिस की बंपर भर्ती होने जा रही है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 12वीं पास योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस राज्य में होने जा रही है पुलिस की बंपर भर्ती, आयोग ने शुरू किए आवेदन
नई दिल्ली:

HSSC GD Constable 2024 Registration: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हाल ही में जीडी कांस्टेबल बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार लंबे समय से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए सरकार नौकरी पाने का यह बेहतरीन मौका है. एचएसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से भरे जाएंगे. एचएसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2024 है. 

BPSC CCE Admit Card 2024: बीपीएससी 70वीं सीसीई परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, एडमिट कार्ड इस दिन से कर पाएंगे डाउनलोड 

HSSC GD Constable Recruitment 2024: कुल पांच हजार से अधिक पद

एचएसएससी भर्ती 2024 अभियान के जरिए हरियाणा पुलिस विभाग में जीडी कांस्टेबल के कुल 5600 पदों को भरा जाना है. इनमें 5000 पद पुरुष उम्मीदवारों और 600 पद महिला और 1000 पद मेल इंडियन रिजर्व बटालिन के लिए हैं. 

HSSC GD Constable Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

श्रेणी 1 (पुरुष कांस्टेबल, सामान्य ड्यूटी): 4,000 रिक्तियां

श्रेणी 2 (महिला कांस्टेबल, सामान्य ड्यूटी): 600 रिक्तियां

श्रेणी 3 (पुरुष कांस्टेबल, इंडिया रिजर्व बटालियन): 1,000 रिक्तियां 

SSC CGL 2024 Exam Postponed: ओडिशा एसएससी सीजीएल प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित, जानें अब किस दिन होगी परीक्षा

HSSC GD Constable Recruitment 2024: आवेदन के लिए जरूरी शर्त

केवल वे अभ्यर्थी जो ग्रुप सी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में उत्तीर्ण हैं और अन्य पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं, वे ही इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं.

HSSC GD Constable Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

एचएसएससी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही दसवीं क्लास में हिंदी या संस्कृत विषय पढ़ा हो. इस भर्ती के लिए हायर डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं हालांकि इसके लिए उन्हें कोई वेटेज नहीं मिलेगा. 

HSSC GD Constable Recruitment 2024: उम्र सीमा

हरियामा पुलिस में जीडी कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी. 

Advertisement

HSSC GD Constable Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

एचएसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार सभी कैटेगरी के महिला-पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने से छूट प्राप्त है.

महज 22 साल की उम्र में बनीं IAS, IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग कर, तय किया UPSC तक का सफर

Advertisement

HSSC GD Constable Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

हरियाणा पुलिस जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया में कई चरण हैं- इनमें फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) और नॉलेज टेस्ट शामिल हैं. पीएमटी और पीएसटी के लिए, आयोग ग्रुप सी सीईटी में उनकी योग्यता के आधार पर पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों को आमंत्रित करेगा. उसके बाद, रिक्तियों की संख्या के चार गुना (लगभग 22,400) उम्मीदवारों को नॉलेज टेस्ट के लिए बुलाएगा. नॉलेज टेस्ट में वस्तुनिष्ठ प्रकार के, बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे. 

Featured Video Of The Day
Digital Arrest के शिकंजे में ऐसे फंसते हैं लोग, नहीं काम आती कोई समझदारी
Topics mentioned in this article