BPSC TRE Bharti 2023: चयनित शिक्षक इस दिन तक करें ज्वाइन, नहीं तो नौकरी हो जाएगी रद्द, पढ़े पूरा मामला

बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2024 का पहला खेप पूरा हो चुका है. शिक्षकों को ऑफर लेटर मिल चुका और टीचरों ने आवंटित स्कूलों में अपना स्थान भी ग्रहण कर लिया है. वहीं कई शिक्षकों ने अब तक ज्वाइन नहीं किया है, जिससे परेशान होकर बिहार शिक्षा विभाग ने अल्टीमेटम जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
BPSC TRE Bharti 2023: चयनित शिक्षक इस दिन तक करें ज्वाइन
नई दिल्ली:

BPSC TRE Bharti 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2024 का पहला खेप पूरा हो चुका है. शिक्षकों को ऑफर लेटर मिल चुका और टीचरों ने आवंटित स्कूलों में अपना स्थान भी ग्रहण कर लिया है. वहीं कई शिक्षकों ने अब तक ज्वाइन नहीं किया है, जिससे परेशान होकर बिहार शिक्षा विभाग ने बीपीएससी नव चयनित शिक्षकों को अल्टीमेटम जारी किया है. अल्टीमेटम में शिक्षा विभाग ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के माध्यम से चयनित शिक्षकों को 30 नवंबर तक ज्वाइन करने को कहा है. विभाग ने अल्टीमेटम वैसे स्कूल टीचरों को दिया है, जो पहले से किसी सरकारी नौकरी में नहीं थे. विभाग ने नव नियुक्त शिक्षकों को कल यानी 30 नवंबर शाम 5 बजे तक समय दिया है. ऐसा नहीं करने वाले टीचरों की स्वीकृत बाद में स्वीकार नहीं की जाएगी और माना जाएगा कि वे शिक्षक पद के लिए इच्छुक नहीं है. 

SSC GD Constable 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 75,768 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू

राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षक के रूप में चुने गए 1.10 लाख में से केवल 88 हजार शिक्षकों ने ही स्कूलों में ज्वाइन किया है. शेष नियोजित शिक्षकों की संख्या अधिक है. खबरों की मानें तो कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जिन्होंने राज्य के भीतर और दूसरी जगह पर अपने पूर्व पद से त्यागपत्र नहीं दिया है, या दिया है तो वह अब तक स्वीकार नहीं किया गया है. 

JSSC झारखंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, Download Link यहां

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का स्कूल अब तक ज्वाइन नहीं करने के कारण में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. केवीएस टीजीटी और प्राइमरी शिक्षक भर्ती 2023 का रिजल्ट 28 नवंबर 2023 को जारी किया गया है. ऐसे में हो सकता है कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों ने केवीएस भर्ती का इंटरव्यू दिया होगा. बता दें कि केवीएस भर्ती में उम्मीदवारों का केवल डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होना बाकी है.

Advertisement

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने ट्रांसलेटर समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती, 25 रुपये लगेगा शुल्क, अप्लाई करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 में किस Party को मिलेगा महिलाओं का आशीर्वाद?
Topics mentioned in this article