BPSC TRE भर्ती के तीसरे चरण का ऐलान, मार्च में होगी परीक्षा, अगस्त में आएगा चौथा चरण

BPSC TRE Bharti 2024: बिहार में शिक्षकों की भर्ती का सिलसिला जारी है. बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे फेज की घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बिहार में बंपर वैकेंसी का सिलसिला जारी
नई दिल्ली:

BPSC TRE 3.0 Bharti 2024: बिहार में शिक्षकों की भर्ती का सिलसिला जारी है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती के फेज 1 और फेज 2 की सफलता के बाद बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2024 के तीसरे चरण का ऐलान कर दिया है. बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेस में बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे फेज की घोषणा की. उन्होंने बताया कि बीपीएससी टीआरई फेज-3 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होंगे, जो 23 फरवरी 2024 तक चलेंगे. इस भर्ती अभियान के जरिए एक से 12वीं कक्षा तक के लिए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

Railway Ki Naukri: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, भारतीय रेल में हर साल निकलेंगी भर्तियां, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर 

मार्च में परीक्षा और रिजल्ट

आयोग बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2024 फेज-3 परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में करेगा. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 मार्च से 17 मार्च तक राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है. बीपीएससीस टीआरई फेज 2 की तरह फेज 3 में भी एक ही परीक्षा होगी. यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी, जिसके तीन भाग होंगे. पहले भाग में भाषा की परीक्षा, दूसरे भाग में सामान्य अध्ययन और तीसरे भाग में संबंधित विषय की परीक्षा होगी. 

UPPSC RO, ARO एडमिट कार्ड 2024 जारी, 40 जिलों में होगी परीक्षा, केंद्र पर CCTV से निगरानी

पहली से 12वीं तक के शिक्षक

ये भर्तियां बिहार के शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक विभाग के अधीन आने वाले स्कूलों में की जाएंगी. ये भर्तियां बिहार के सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से 12वीं कक्षा के शिक्षकों के पदों पर की जाएगी. बीपीएससी चेयरमैन ने कहा कि बीपीएससी टीआरई फेज 3 परीक्षा परिणामों की घोषणा 22 से 24 मार्च के बीच की जाएगी. इस भर्ती में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रावधान नहीं है. 

अगस्त में आएगा चौथा चरण

बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा कि मार्च महीने में बीपीएससी टीआरई फेज 3 की परीक्षा होगी. रिजल्ट की घोषणा के बाद अगस्त महीने में बीपीएससी टीआरई फेज 4 होगा. चूंकि तीसरे चरण में सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा. इसलिए टीआरई फेजे 4 को सप्लीमेंट्री परीक्षा के तौर पर माना जा सकता है.

UPSC या JEE नहीं है सबसे कठिन परीक्षा, विश्व की सबसे Toughest परीक्षाओं की लिस्ट में चीन की यह परीक्षा सबसे ऊपर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump News: मिस्टर प्रेसिडेंट के हाथ में क्या हुआ? उनके हाथ आखिर कांप क्यों रहे हैं?